Logo
Oppo Pad Neo Tablet: ओप्पो ने अपने नए टैबलेट Pad Neo का अनावरण किया है। यह टैबलेट 8,000mAh बैटरी, 11.35 इंच डिस्प्ले और कई अन्य धांसू फीचर्स के साथ आता है।

Oppo Pad Neo Launch: ओप्पो ने अपने नए ओप्पो पैड नियो को लॉन्च किया है, जो हेलियो जी 99 चिपसेट और 8 जीबी तक रैम ऑप्शन में आता है। साथ ही इस टैबलेट में 2.4K रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11.35-इंच बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो यूजर्स को बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस पैड की कीमत (Oppo Pad Neo Price) भी बजट में रखी है। चलिए इस नए और धांसू टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Pad Neo के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ओप्पो पैड नियो में 11.35-इंच का एलसीडी पैनल है जो 2408 x 1720 पिक्सल का 2.4K रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180 Hz टच सैंपलिंग रेट, 260 ppi पिक्सेल डेंसिटी, 400 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.4 प्रतिशत है। टैबलेट का डायमेंशन 255.12 x 188.04 x 6.89mm और वजन 538 ग्राम है।

हुड के तहत, पैड नियो में हेलियो जी99 चिपसेट है, जिसे 6 जीबी/8 जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस टैबलेट को पावर देने के कंपनी ने 8,000mAh की बड़ी बैटरी पैक दी है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस की आधिकारिक लिस्टिंग में एंड्रॉयड के सटीक वर्जन का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन कहा गया है कि यह ColorOS 13.2 पर काम करता है। संभावना है कि इस डिवाइस में एंड्रॉयड 13 ऑनबोर्ड हो सकता है।

यह भी पढेंः Samsung Galaxy S24 series के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, यहां जानें सबकुछ

कैमरे के मोर्चे पर, ओप्पो पैड नियो में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके रियर पैनल पर ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। म्यूजिक के शौकीन लोगों के लिए इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस-संचालित क्वाड स्पीकर दिया गया है, जो बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।

अन्य फीचर्स के तौर पर ओप्पो के इस टैबलेट में आपको सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक यूबीएस-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने इसे वनप्लस पैड गो टैबलेट के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया है। वनप्लस पैड गो टैबलेट को भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च किया गया था।

Redmi Note 13 5G VS Moto G34 5G: एक की कीमत 10 हजार से कम, दूसरा अपने फीचर्स से बना देगा दीवाना, कौन बेहतर?

Oppo Pad Neo की कीमत
आपको बता दें कि, कंपनी ने Oppo Pad Neo को वर्तमान में मलेशिया में पेश किया है। जहां यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। मलेशिया में इस टैबलेट के 6GB+128GB (वाई-फाई) वर्जन की कीमत RM 1,199 (लगभग 21,446 रुपये), जबकि इसके 8GB+128GB (LTE) वेरिएंट की कीमत RM 1,399 (लगभग 25 हजार रुपये) है।यह स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल कंपनी की ओर से इसे भारत में लॉन्च होने की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है।

5379487