Oppo Reno 10 Pro 5G Price Cut : ओप्पो के इस फोन की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। इसके सिल्वर ग्रे वेरिएंट की कीमत कम हो गई। इस फोन में आपको बेहतरीन रैम और शानदार बैटरी परफॉर्मेंस मिलता है। इस खबर में आपको फोन से जुड़ी हर बारीक जानकारी बताते हैं।
ओप्पो ने जुलाई 2023 में भारत में Oppo Reno 10 Series को लॉन्च किया था। इसमें शुमार Oppo Reno 10 Pro 5G फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। यह अमेजन पर 44,499 रुपए में लिस्ट किया गया है। लेकिन वह कीमत गिरकर 32,990 रुपए पर आ गई है।
दरअसल, अमेजन पर ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी का सिल्वर ग्रे वेरिएंट 32,990 रुपए में मिल रहा है। फोन पर 7000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर के माध्यम से भी आप एक्सट्रा बचत कर सकते हैं। आपको एक खास बात बता देते हैं यह फोन खुद ओप्पो की साइट पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है, इसलिए आप इसे खरीदने का मन बना चुके हैं तो जल्द बुक कर दें क्योंकि अमेजन पर भी इसका लिमिटेड स्टॉक है। वहीं, इसके बाद इसी फोन का Glossy Purple वेरिएंट 34,990 रुपए में मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें : Budget Laptop 2024 : हो जाइए बेफिक्र, 25 हजार से कम कीमत पर मिल रहे ये ब्रांडेड लैपटॉप
जानिए, फोन की खासियत
फोन 6.7 इंच का 3D एमोलेड डिस्प्ले से लैस है, जो फुल एचडी प्लस (1080*2412) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में 240 हर्टज टच सैंपलिंग रेट, 120 हर्टज रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।
50, 32 और 8 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करता है। यह 5G सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 134 पर बेस्ड कलर ओएस 13.1 पर काम करता है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। फोन में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 10 मिनट में 48 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। गेमिंग के लिए भी बैटरी काफी अच्छा परफॉर्म करती है।