Logo

OPPO Reno 11 5G Available With Huge Discount: नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप बिना कुछ सोचे समझे ओप्पो रेनो 11 5जी पर दांव लगा लें। यह स्मार्टफोन दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर के साथ आता है। सबसे खास बात ये है कि ओप्पो के इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। डिवाइस पूरे 9 हजार रुपए की छूट के साथ मिल रहा है। साथ ही फोन पर बैंक डिस्काउंट और EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है। आइए ऑफर्स, कीमत और फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

OPPO Reno 11 5G: कीमत और ऑफर्स
यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। यहां हम इसके 128GB वेरिएंट की बात कर रहे हैं। यह डिवाइस (128GB) इस दौरान फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 9,000 रुपए की फ्लैट डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपए में लिस्टेड है। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर अलग से 3,000 रुपए की छूट दी जा रही है। यानी आपके पास ओप्पो के इस फोन को पूरे 12 हजार रुपए सस्ते में खरीदने का मौका है।

इतना ही नहीं अगर आप इस फोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट यह ऑफर भी प्रदान कर रहा है। आप इस फोन को 5,000 रुपए प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। डिवाइस पर 26 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको नियमों का पालन करना होगा। इसकी जानकारी के लिए आप फ्लिपकर्ट की साइट पर विजिट कर सकते हैं।

OPPO Reno 11 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7050 Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच की Full HD+ Display है, जो बेहतर विजुअल प्रदान करता है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे मिलेंगे, जिसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का कैमरा और एक 32MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 5000 mAh Battery और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।