Oppo Reno 11 5G Series: दिग्गज चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो भारत में अपने रेनो 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में पेश करने से पहले वियतनाम में लॉन्च किया था।  ये Oppo Reno 10 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है।  इस सीरीज के स्मार्टफोन में काफी तगड़ा कैमरा, बैटरी परफॉर्मेंस और प्रोसेसर दिया गया है।  बैटरी इनमें अलग-अलग 5000mAh और 2300mAh है। वहीं इन दोनों फोन्स में 256GB स्टोरेज, 32MP टेलीफोटो लैंस और ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इन्हें कंपनी ने 40,000 से कम कीमत में लॉन्च किया है।

18 और 25 जनवरी से शुरू होगी Sale
Reno 11 Pro 5G की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे कलर ऑप्शन है। इसकी पहली सेल 18 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। जबकि Reno 11 5G की कीमत 29,999 (128GB) और 31,999 (256GB) है। इस फोन में रॉक ग्रे और वेव ग्रीन कलर ऑप्शन है। इसकी पहली सेल 25 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। ये सभी स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स साइट Flipkart और OPPO के e-Store पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: भारत से पहले इस देश में लॉन्च हुई Oppo Reno 11 5G Series, जानिए कीमत और खासियत

यहां दोनों डिवाइसों के लिए स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दी गई है।

Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रेनो 11 5G और रेनो 11 प्रो 5G में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1080 x 2412 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, 394 ppi पिक्सेल डेंसिटी, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट प्रदान करता है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट और AGC DT-Star2 का प्रोटेक्शन मिलता है।

प्रोसेसर
भारत में रेनो 11 में MediaTek Dimensity 7050 चिप लगा है, और प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 चिप लगा है। 

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
ओप्पो रेनो 11 प्रो में 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जबकि ओप्पो रेनो 11 में 4,800mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरा सेटअप
कैमरे के मोर्चे पर, रेनो 11 सीरीज के इन दोनों डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रेनो 11 प्रो के सेल्फी कैमरे में ऑटोफोकस का सपोर्ट भी है। दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है मिलता है।