Logo
Oppo Reno 11 5G Series: ओप्पो ने अपने आगामी रेनो 11 5जी सीरीज को भारत में 12 जनवरी को लॉन्च करने वाला। इससे पहले कंपनी ने इसे वियतनाम में पेश की है।

Oppo Reno 11 5G Series: दिग्गज चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो भारत में अपने रेनो 11 सीरीज को 12 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। हालांकि, कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में पेश करने से पहले वियतनाम में लॉन्च किया है। इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल है, जिसमें ओप्पो रेनो 11 5जी और ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी शामिल है। ये स्मार्टफोन कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले, डाइमेंशन चिपसेट, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 80W तक के रैपिड चार्जिंग सपोर्ट जैसे धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। यहां दोनों डिवाइसों के लिए स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दी गई है।

Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रेनो 11 5G और रेनो 11 प्रो 5G में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1080 x 2412 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, 394 ppi पिक्सेल डेंसिटी, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट प्रदान करता है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट और AGC DT-Star2 का प्रोटेक्शन मिलता है।

कैमरा सेटअप
कैमरे के मोर्चे पर, रेनो 11 सीरीज के इन दोनों डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रेनो 11 प्रो के सेल्फी कैमरे में ऑटोफोकस का सपोर्ट भी है। दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है मिलता है।

यह भी पढ़ेंः Motorola G34 5G के लॉन्च से पहले 10 हजार रुपये कम हुई इस धाकड़ फोन की कीमत, Flipkart से जल्द करें ऑर्डर

प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
रेनो 11 5G में डाइमेंशन 7050 चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की  पावरफुल बैटरी मिलती है। दूसरी ओर, रेनो 11 प्रो 5G डाइमेंशन 8200 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे LPPDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 80W चार्जिंग सपोर्ट और 4,600mAh की बैटरी के साथ आता है।

रेनो 11 सीरीज ColorOS 13.2-आधारित एंड्रॉइड 14 पर चलती है। दोनों डिवाइस में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर, डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। प्रो मॉडल में एक्सट्रा आईआर ब्लास्टर फीचर से लैस है।

रेनो 11 का डायमेंशन 162.4 x 74.3 x 7.99/8.04mm और वजन लगभग 182 ग्राम है। दूसरी ओर, प्रो मॉडल का डायमेंशन 162.4 x 74.1 x 7.59/7.66mm है और यह 181 ग्राम भारी है।

Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G की कीमत
कंपनी ने रेनो 11 5G को सिंगल वेरिएंट (8GB+256GB) में पेश किया है, जिसकी कीमत 10,990,000 VND (~$450) है। इसे ब्लू ओशन वेव्स और कोरल ग्रे जैसे दो शेड्स में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40: कौन है आपके लिए बेस्ट?

दूसरी ओर, रेनो 11 प्रो 5G को भी वियतनाम में सिंगल वेरिएंट (12GB+512GB) में उपलब्ध है और इसकी कीमत 16,990,000 VND (~$697) है। इसे पर्ल व्हाइट और कोरल ग्रे जैसे रंगों में लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि, कंपनी रेनो 11 सीरीज को भारत में 12 जनवरी को लॉन्च करेगी। फिलहाल, भारतीय मॉडल की कीमत सामने नहीं आई है।

CH Govt hbm ad
5379487