Oppo Reno 11 Pro Goes On Sale In India: दिग्गज चाइनीज स्मार्टफोन ओप्पो ने पिछले हफ्ते अपने रेनो 11 सीरीज का अनावरण किया। इस लाइनअप में दो मॉडल- रेनो 11 और रेनो 11 प्रो शामिल है। अब, ओप्पो रेनो 11 प्रो फोन की सेल भारतीय बाजार में शुरू हो गई है। कंपनी शुरुआत में इस फोन पर लॉन्च ऑफर भी दे रही है, जिसका लाभ लेने के बाद इसकी कीमत कम हो जाती है। नीचे ऑफर, कीमत और ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन की डिटेल है।
Oppo Reno 11 Pro: कीमत और ऑफर
ओप्पो रेनो 11 प्रो को भारतीय बाजार में सिंगल 12GB + 256GB मेमोरी कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। हैंडसेट को पर्ल व्हाइट या रॉक ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। जहां तक लॉन्च ऑफर की बात है तो आपको इस फोन पर एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, वन कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।
इसी तरह, UPI लेनदेन पर 7.5% तत्काल कैशबैक भी उपलब्ध है। यूजर्स बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, होम क्रेडिट, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे फाइनेंसरों से शून्य या कम-डाउन भुगतान प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं। स्मार्टफोन को Flipkart, OPPO E-Store सहित अन्य जगहों से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को खरीदने पर कुछ चनिंदा ईयरबड्स एमआरपी से कम कीमत पर मिल रहे हैं। ज्यादा जानकारी कंपनी की साइट से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Tecno लॉन्च करेगा अपना दूसरा फोल्डेबल फोन, 12GB रैम से साथ मिलेगा बहुत कुछ, Geekbench पर हुआ लिस्ट
Oppo Reno 11 Pro: स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 11 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC द्वारा संचालित है जिसे LPPDR5x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल (FHD+) और 120Hz रिफ्रेश रेट है। पैनल 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 32MP 2x शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर जैसे अन्य फीचर्स हैं। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 4,600mAh बैटरी और एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर काम करता है। इसमें लगी बैटरी 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।