OPPO Reno 11F 5G launched: ओप्पो ने अपने रेनो सीरीज में रेनो 11 और रेनो 11 प्रो मॉडल को लॉन्च करने के बाद एक नया डिवाइस पेश किया है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन का नाम रेनो 11F 5G दिया है। फिलहाल इसे थाईलैंड में पेश किया है। इस फोन में 6.7-इंच FHD+ 120Hz कर्व्ड OLED स्क्रीन के साथ 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और डाइमेंशन 7050 SoC है। चलिए इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO Reno 11F 5G के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो फुल HD+ (2412×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिवाइस ऑक्टा कोर (2 x 2.6GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55 CPU) माली-G68 MC4 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः सैमसंग के दो धाकड़ स्मार्टफोन के डिजाइन लीक, लॉन्च करीब

कैमरे के लिए ओप्पो रेनो 11 एफ में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को धूल और पानी प्रतिरोधी के लिए IP65 रेटिंग मिली है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः 108MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आ रहा Honor का धाकड़ स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी भी पावरफुल

डुअल सिम (नैनो + नैनो) सपोर्ट के साथ आने वाला ओप्पो का यह स्मार्टफोन ColorOS 14 के साथ एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। फोन का डायमेंशनः 161.1×74.7 ×7.54mm और वजन 177 ग्राम है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, GPS/ ग्लोनास/ Beidou, USB टाइप-C जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

OPPO Reno 11F 5G की कीमत
ओप्पो रेनो 11F 5G की थाईलैंड में कीमत 10,990 Thai Baht (USD 305 / लगभग 25,375 रुपए) है। यह थाईलैंड में स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है।

Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।