Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro Price Leak: ओप्पो कल यानी 18 जून को रेनो 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस लाइनअप में कम से कम तीन फोन- रेनो 12, रेनो 12 प्रो और रेनो 12 FS 5G शामिल होंगे। इस हफ़्ते की शुरुआत में एक लीक में रेनो 12 और रेनो 12 प्रो की कीमत सहित पूरी जानकारी सामने आई थी।

Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro Price Leak: क्या होगी कीमत?
SpillSomeBeans 
की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेस रेनो 12 5G यूरोप में एक ही 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा, जिसकी कीमत  EUR 499.99 (लगभग 44,673 रुपए) होगी। यह एस्ट्रो सिल्वर और ब्लैक ब्राउन कलर ऑप्शन में आएगा। दूसरी ओर, रेनो 12 प्रो 5G को लेकर कहा गया है कि इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 599.99 (लगभग 53,617 रुपए) होगी। यह नेबुला ब्लैक और नेबुला सिल्वर शेड्स में आएगा।

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 12 फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन पहली ही लीक हो चुके हैं। इसमें सामने की तरफ 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.8-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करेगा।

यह डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट से लैस होगा, जो डाइमेंशन 7300 का एक अपडेटेड वर्जन है। चिपसेट को LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। कैमरे के मोर्चे पर, ओप्पो रेनो 12 में पिछे की तरफ OIS के साथ 50MP Sony LYT600 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP मैक्रो सेंसर होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट सेंसर होगा। फोन को पावर देने वाला 5000mAh की बैटरी होगी, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Oppo Reno 12 Pro की बात करें तो इसमें चिपसेट, बैटरी और चार्जिंग क्षमताएं बेस मॉडल Oppo Reno 12 के समान होंगे। कैमरा सेटअप भी बेस मॉडल के समान होगा, सिवाय इसके कि मैक्रो सेंसर को 50MP ISOCELL JN5 टेलीफोटो लेंस से बदल दिया जाएगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ सामने की तरफ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED पैनल होगा।