Logo
Oppo Reno 12, 12 Pro, Oppo Pad 3, Enco X3 TWS Earbud launch Date: ओप्पो अपनी रेनो 12 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी अपने नए पैड और ईयरब भी लॉन्च करने पर काम कर रहा है। एक लीक में ओप्पो के नए अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट सामने आ गए हैं।

Oppo Reno 12, 12 Pro, Oppo Pad 3, Enco X3 TWS Earbud launch Date: नवंबर 2023 में, ओप्पो ने चीन में स्मार्टफोन की रेनो 11 सीरीज का अनावरण किया। अब, कहा जा रहा है कि ओप्पो चीनी बाजार के लिए स्मार्टफोन की रेनो 12 सीरीज पर काम कर रहा है। रेनो 12 लाइनअप के अलावा, ब्रांड कथित तौर पर ओप्पो पैड 3 टैबलेट और Enco X3 TWS ईयरबड को भी पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इन डिवाइसों की लॉन्च डेट का खुलासा किया है।

Oppo Reno 12, 12 Pro, Oppo Pad 3, Enco X3 TWS Earbud: संभावित लॉन्च डेट
डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने खुलासा किया कि Oppo Reno 12/12 Pro, Pad 3, और Enco X3 जैसे नए डिवाइस पहले से ही पाइपलाइन में हैं। लीक के मुताबिक, इस डिवाइसेस को मई के अंत से जून की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, टिपस्टर ने इन डिवाइसों के बारे में और कुछ नहीं बताया है।

Oppo Reno 12, 12 Pro, Oppo Pad 3, Enco X3 TWS Earbud
Oppo Reno 12, 12 Pro, Oppo Pad 3, Enco X3 TWS Earbud Launch Date

Oppo Reno 12 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनो 12 सीरीज में चारों तरफ माइक्रो कर्व्ड वाला एक OLED पैनल होगा। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। रेनो 12 में डाइमेंशन 8200 चिपसेट होगा, जबकि प्रो मॉडल में डाइमेंशन 9200 प्लस होने की संभावना है। दोनों फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः 25 साल बाद मार्केट में फिर से कहर मचाने को तैयार Nokia 3210, पहली बार 1999 में हुआ था लॉन्च, चेक करें खासियत

कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, ओप्पो रेनो 12 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और + 50 मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। दूसरी तरफ, ओप्पो रेनो 12 प्रो में भी समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। दोनों फोन में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 8GB रैम वाला OPPO Reno11 5G फोन हुआ ₹11,000 सस्ता, Flipkart से जल्द करें Order, जानें Offers

Oppo Pad 3 और Enco X3 की खासियत
ओप्पो पैड 3 की है, तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ग्लोबल मार्केट में इसे वनप्लस पैड 2 के नाम से रीब्रांड किया जाएगा। फिलहाल Enco X3 TWS ईयरबड्स के बारे में अभी कोई विवरण सामने नहीं आए हैं।

5379487