Logo
Oppo Reno 12F 5G launched: ओप्पो ने अपना नया फोन Oppo Reno 12F 5G को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई AI फीचर्स से लैस है। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्लेऔर डाइमेंशन 6300 का सपोर्ट मिलता है।

Oppo Reno 12F 5G launched: ओप्पो ने अपना पावरफुल फोन Oppo Reno 12F 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन AI फीचर्स के साथ आता है। Reno 12F 5G फोन में यूजर्स को गोल कैमरा डेको में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। साथ ही यह फोन बारिश में भीगने या फिर गीला होने पर भी खराब नहीं होगा क्योंकि यह एक IP54-रेटेड डिवाइस है। खास बात है कि ये फोन किफायती कीमत में कई धांसू फीचर्स ऑफर करता है, जो इसे एक बेस्ट डिवाइस बनाता है। चलिए अब इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

Oppo Reno 12F 5G: स्पेसिफिकेशन 
ओप्पो रेनो 12F 5G में 6.67-इंच का AMOLED पैनल है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 10-बिट कलर और 2,100 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती हैं। यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और AGC DT-Star 2 प्रोटेक्शन लेयर द्वारा प्रोटेक्टेड है।

यह फोन डाइमेंशन 6300 चिपसेट पर रन करता है। हैंडसेट में 8GB / 12 GB LPDDR4x RAM और 256 GB / 512 GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी को सपोर्ट करता है। वहीं, फोन ColorOS 14.0.1-बेस्ड Android 14 पर रन करता है। यह बेहतर फोटोग्राफी और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Oppo AI जैसे खास फीचर्स के साथ आता है।

आप्टेक्स की बात करें तो, Oppo Reno 12F 5G में सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। पीछे के गोल कैमरा डेको में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। रेनो 12F में अन्य विशेषताएं में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, 8 GB तक वर्चुअल मेमोरी और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट शामिल है। यह एक IP54-रेटेड डिवाइस है जिसका डाइमेंशन 163.1 x 75.8 x 7.76 मिमी और 187 ग्राम है।

Oppo Reno 12F 5G की कीमत
ब्रांड ने Oppo Reno 12F 5G फोन को थाइलैंड में 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसमें 8GB+256GB और 12GB+512GB शामिल है। डिवाइस की शुरुआती कीमत 11,999 THB (लगभग 27,173 रुपए) है। इसे ऑलिव ग्रीन और एम्बर ऑरेंज जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Pad Pro लॉन्चः 3K IPS LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप सपोर्ट; जानें कीमत 

5379487