Logo
Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro 25 नवंबर को लॉन्च होंगे। जानें इस सीरीज के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कलर वेरिएंट्स और संभावित कीमत की पूरी जानकारी।

Oppo Reno 13 Series: ओप्पो अपनी नई Reno 13 सीरीज को 25 नवंबर को चीन में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह सीरीज पिछले साल की लोकप्रिय Reno 12 सीरीज की जगह लेगी। हाल ही में, Reno 13 और Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स को Geekbench पर देखा गया है। लिस्टिंग से इनके चिपसेट और अन्य फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Geekbench पर Oppo Reno 13 और 13 Pro का परफॉर्मेंस
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Reno 13 और Reno 13 Pro दोनों में Dimensity 8300 SoC चिपसेट होगा। यह चिपसेट दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Reno 13 सीरीज में नया Dimensity 8350 SoC चिपसेट आ सकता है।

Reno 13 और Reno 13 Pro दोनों में 12GB और 16GB RAM के विकल्प होंगे और ये डिवाइस Android 15 OS पर आधारित होंगे। Oppo Reno 13 सीरीज में 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके अलावा, Reno 13 का एक 16GB + 256GB वेरिएंट भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: Tecno 22 नवंबर को ला रहा सस्ता फोन, मिलेगी 6GB रैम और 3 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस

कलर्स ऑप्शन
Reno 13 और Reno 13 Pro Midnight Black और Butterfly Purple कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे। इनके अलावा, Reno 13 को Galaxy Blue और Reno 13 Pro को Starlight Pink में भी पेश किया जाएगा।

OPPO Reno 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स और अन्य फीचर्स
सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Reno 13 और 13 Pro में AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। Reno 13 सीरीज में प्रीमियम कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग को बेहतरीन बनाएगा। इसके अलावा, यह सीरीज फास्ट चार्जिंग के साथ पावरफुल बैटरी से लैस होगी।

OPPO Reno 13 Series: लॉन्च और उपलब्धता
Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro को 25 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद ये डिवाइस ग्लोबल मार्केट में भी आएंगे। भारतीय बाजार में इनकी लॉन्चिंग अगले साल के शुरुआती महीनों में हो सकती है।

5379487