Logo
Oppo Reno 13 Series 25 नवंबर को चीन में लॉन्च होगी। इसमें Dimensity 8350 चिप, 1.5K डिस्प्ले, 5600mAh बैटरी और 16GB रैम विकल्प के साथ दमदार फीचर्स मिलेंगे। जानें डिटेल।

Oppo Reno 13 Series Launch Date: ओप्पो अपनी आगामी Reno 13 सीरीज को 25 नवंबर 2024 को चीन में लॉन्च करने वाली है। इसका सीधा मुकाबला Vivo S20 सीरीज से होगा, जो इसके तीन दिन बाद लॉन्च होगी। आइए इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स और अन्य विवरण के बारे में जानते हैं।

Oppo Reno 13 सीरीज के फीचर्स
Reno 13 सीरीज को MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, यह पिछले मॉडलों की तुलना में 1.5 गुना फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। यूजर्स को इस फोन में 8 घंटे तक गेमिंग का अनुभव बिना किसी हीटिंग समस्या के मिलेगा।

फोन में 1.5K हाई-ब्राइटनेस, आई-प्रोटेक्शन डिस्प्ले दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Reno 13 में 5600mAh, जबकि Pro मॉडल में 5900mAh बैटरी होने की संभावना है। Oppo ने वादा किया है कि बैटरी 5 साल तक शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर

OPPO Reno 13 Series में निम्नलिखित वेरिएंट उपलब्ध होंगे, जो इस प्रकार होंगे:
12GB + 256GB
12GB + 512GB
16GB + 512GB
16GB + 1TB
Reno 13 का एक खास 16GB + 256GB एडिशन भी उपलब्ध होगा।

कलर ऑप्शन्स
Reno 13 और Reno 13 Pro Midnight Black और Butterfly Purple कलर्स में आएंगे। Reno 13 को Galaxy Blue, जबकि Pro मॉडल को Starlight Pink शेड्स में भी पेश किया जाएगा।

इन डिवाइसों से होगा मुकाबला
Oppo Reno 13 सीरीज की आधिकारिक लॉन्चिंग 25 नवंबर 2024 को चीन में होगी। इसके बाद Redmi K80 सीरीज और iQOO Neo 10 सीरीज क्रमशः 27 और 29 नवंबर को लॉन्च होंगी।

5379487