Oppo Reno 13 Series Launch: ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर चीन में अपना नवीनतम स्मार्टफोन Oppo Reno 13 Series लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो मॉडल- रेनो 13 और रेनो 13 प्रो पेश किए गए हैं। यह हैंडसेट एक आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल फीचर्स और एडवांस टेक्लनोलॉजी के साथ आते है। फोन में 50MP Sony कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने में सक्षम है। यहां हम इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत बता रहे हैं। आइए जानें...
Oppo Reno 13 Series के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 13 में 6.59-इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जो 2760 x 1256 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट समेत 240Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। यह 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस तक पहुँचता है और आँखों पर कम तनाव के लिए 3840Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, Oppo Reno 13 Pro में 6.83 इंच का 1.5K (2800 x 1272 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो समान हाई रिफ्रेश और टच सैंपलिंग दरों के साथ एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
ये भी पढ़ेः- Flipkart Black Friday Sale: 57% की बंपर छूट के साथ खरीदें धांसू गेमिंग ईयरबड्स; 48 घंटो तक सुन सकेंगे म्यूजिक
दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट (4nm, 3.35GHz तक) और माली-G615 MC6 GPU से लैस हैं, जो स्मूथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉरमेंस प्रदान करते हैं। इनमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कस्टम X1 नेटवर्क एक्सेलेरेशन चिप, X-एक्सिस लीनियर मोटर्स और अल्ट्रा-लो लेटेंसी और हाई-स्पीड गेमप्ले के लिए गेमिंग-केंद्रित क्लाउड कंप्यूटिंग प्राइवेट नेटवर्क भी शामिल है।
ColorOS 15 के साथ Android 15 पर चलने वाली रेनो 13 सीरीज़ बेहतर कस्टमाइज़ेशन और एक सहज यूजर इंटरफेस प्रदान करती है। यह iPhones और Weibo और Douyin जैसे लोकप्रिय ऐप के साथ लाइव फ़ोटो शेयरिंग को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स बेहतर सोशल मीडिया इंटरैक्शन के लिए वॉटरमार्क फ़्रेम के साथ लाइव फ़ोटो को संपादित और साझा कर सकते हैं।
50MP का Sony कैमरा
ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ एडवांस कैमरा फीचर्स से प्रभावित करती है। रेनो 13 में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें शार्प लो-लाइट शॉट्स के लिए OIS के साथ 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल है जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आदर्श है।
ये भी पढ़ेः- realme P1 Pro 5G: ₹5000 की भारी छूट के साथ खरीदने का मौका; फ्लिपकार्ट पर मची लूट
वहीं, रेनो 13 प्रो 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 100X डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करने वाले 50MP 3.5X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सिस्टम में अपग्रेड होता है। इसमें वही 50MP का फ्रंट कैमरा भी है और इसमें प्रोफेशनल-ग्रेड फ़ोटोग्राफ़ी अनुभव के लिए 4K 60fps वीडियो, पोर्ट्रेट मोड और AI एन्हांसमेंट जैसी एडवांस सुविधाएँ भी हैं।
नोवेटिव अंडरवाटर कैमरा फीचर
बैटरी लाइफ की बात करें तो, रेनो 13 में 5600mAh की बैटरी है, जबकि रेनो 13 प्रो में थोड़ी बड़ी 5800mAh की बैटरी शामिल है। दोनों मॉडल 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे जल्दी टॉप-अप सुनिश्चित होता है। प्रो वर्जन में 50W AIRVOOC वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग शामिल है।
रेनो 13 सीरीज़ में प्रीमियम मेटैलिक मिडिल फ्रेम, ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के मामले में, इनमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-सी शामिल हैं। डिवाइस को बेहतरीन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिसमें एक इनोवेटिव अंडरवाटर कैमरा फीचर है।
Oppo Reno 13 सीरीज की कीमत
ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ कई कॉन्फ़िगरेशन और रंगों में उपलब्ध है। रेनो 13 बटरफ्लाई पर्पल, गैलेक्सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है, जबकि प्रो वर्शन गैलेक्सी ब्लू को स्टारलाइट पिंक में बदल देता है।
रेनो 13 के लिए, 12GB + 256GB मॉडल के लिए कीमत 2,699 युआन (लगभग 31,402 रुपए) से शुरू होती है और टॉप-एंड 16GB + 1TB वैरिएंट के लिए 3,799 युआन (लगभग 44,201 रुपए) तक जाती है। इंटरमीडिएट विकल्पों में 12GB + 512GB और 16GB + 256GB मॉडल शामिल हैं, दोनों की कीमत 2,999 युआन (लगभग 34,894 रुपए) है, साथ ही 16GB + 512GB संस्करण 3,299 युआन (लगभग 38,385 रुपए) पर उपलब्ध है।
Reno 13 Pro की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB संस्करण के लिए 3,399 युआन (लगभग 39,548 रुपए) है, जबकि 12GB + 512GB और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत क्रमशः 3,699 युआन (लगभग 43,046 रुपए) और 3,999 युआन (लगभग 46,533 रुपए) है। 16GB + 1TB स्टोरेज वाला फ्लैगशिप कॉन्फ़िगरेशन 4,499 युआन (लगभग 52,351 रुपए) में उपलब्ध है। यह सीरीज़ अब चीन में ओप्पो के आधिकारिक चैनलों और अधिकृत खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। वैश्विक उपलब्धता विवरण जल्द ही आने की उम्मीद है।