Oppo Reno 13 Series Launch Soon: ओप्पो अपने नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 13 को लेकर वक्त से चर्चाओं में है। इस बीच अब विश्विसनीय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में चीन में ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ की लॉन्च से डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस सीरीज में रेनो 13 और रेनो 13 प्रो मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है। साथ ही टिपस्टर का कहना है कि यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने के बाद ही ग्लोबली मार्केट में भी डेब्यू करेंगे। क्योंकि दोनों अपकमिंग हैडंसेट के ग्लोबली वर्शन को महत्वपर्ण सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है, जो इसके जल्द ही लॉन्च होने के संकेत देता है। 

Oppo Reno 13 सीरीज़ कब होगी लॉन्च
विश्वसनीय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की हालिया रिपोर्ट की मानें तो, ब्रांड अपने नवीनतम स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो मॉडल को संभवतः 25 नवंबर को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर सकता है।

Oppo Reno 13 सीरीज़ को मिला IMDA सर्टिफिकेशन 
Oppo Reno 13 और रेनो 13 प्रो को  हाल ही में सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म के डेटाबेस में लिस्ट किया गया हैं। सीरीजर के बेस वेरिएंट का मॉडल नंबर CPH2689 है, जबकि प्रो वेरिएंट का मॉडल नंबर CPH2697 है। ये मॉडल नंबर पहले यूरोप के EEC और इंडोनेशिया के TKDN के डेटाबेस में देखे गए थे। हालाँकि, IMDA सर्टिफिकेशन के ज़रिए ही उनके इन नामों की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ेः- Poco ला रहा दो धांसू फोन: मिलेगी 6000mAh बैटरी और OLED डिस्प्ले, IMDA डेटाबेस में हुआ लिस्ट

IMDA लिस्टिंग से केवल दोनों डिवाइस के कनेक्टिविटी फ़ीचर का पता चलता है। दिलचस्प बात यह है कि इससे यह भी पता चलता है कि प्रो मॉडल eSIM सपोर्ट के साथ आएगा।

Dimensity 8350 चिपसेट के साथ देगा दस्तक 
इसके अलावा, Reno 13 कैमरा FV-5 के डेटाबेस में भी सामने आया है, जिसमें पता चला है कि यह पीछे की तरफ़ 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। इसमें 26.6mm फोकल लेंथ और f/1.8 अपर्चर है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Reno 13 में 22.2mm फोकल लेंथ और f/2.0 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Reno 13 Pro का चीनी वेरिएंट दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन होगा जिसमें आने वाला Dimensity 8350 चिपसेट होगा। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यही डिवाइस वैश्विक स्तर पर बेची जाएगी।