Oppo A5 Pro launch Near: Oppo ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन A5 Pro का भारत में 24 दिसंबर को लॉन्चिंग की पुष्टि की थी। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों की एक्साइटमेंस को बढ़ाने के लिए आगामी फोन का अधिकारिक टीजर शेयर किया है। इस टीजक के अनुसार ब्रांड Oppo A5 Pro को “Durable God of War” के रूप में बाजार में पेश करेगा।

इस फोन को मजबूती और बेहतरीन प्रदर्शन को खास तौर पर ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है। साथ ही ओप्पो ने फोन के लिए एक पोस्टर भी रिलीज किया है, जिसमें फोन के कलर ऑप्शन से पर्दा उठ गया है। यहां हम अपकमिंग फोन के अब तक सामने आए सभी फीचर्स और डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें....  

Oppo A5 Pro के कलर ऑप्शंस
कंपनी द्वारा जारी पोस्टर के अनुसार, Oppo A5 Pro तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इनमें Sandstone Purple, Quartz White और Rock Black कलर ऑप्शन शामिल है। इसके अलावा, ब्रांड द्वारा जारी किए गए टीज़र वीडियो में डिवाइस की मजबूती को हाइलाइट किया गया है। संभावना है कि इसमें अपने उत्तराधिकारी, Oppo A3 Pro की तरह IP69-लेवल धूल और पानी प्रतिरोध होगा।

ये भी पढ़ेः- Moto E15 और G05 लॉन्च: बजट कीमत में मिलेगा 90Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और IP54 रेटिंग; जानें दोनों में क्या है फर्क

Oppo A5 Pro की स्पेसिफिकेशन (अफवाहें)
Oppo A5 Pro, जिसका मॉडल नंबर "PKP110" है, पहले ही चीन में TENAA सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है और 10-बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करता है।  इसके अंदर एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसकी घड़ी की गति 2.5GHz तक हो सकती है, जिसे Dimensity 7300 होने की संभावना है। यह डिवाइस 12GB RAM तक, 256GB स्टोरेज तक और लगभग 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

कैमरा की बात करें तो, इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकंडरी सेंसर के साथ एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह Android 15 और ColorOS 15 UI पर चलेगा।

ये भी पढ़ेः- Poco M7 Pro VS Poco C75: बजट 5G स्मार्टफोन का मुकाबला, जानें सस्ते दाम में कौन सा है नंबर-1; देखें कंपैरिजन

मजबूती के अलावा, A5 Pro को इसकी असाधारण सिग्नल स्ट्रेंथ के लिए भी सराहा जा रहा है। अफवाहें यह भी हैं कि इसमें स्व-निर्मित X1 नेटवर्क चिप हो सकती है, जिसे पहले Reno13 सीरीज़ में देखा गया था। यह चिप ड्यूल नेटवर्क सर्टिफिकेशन का समर्थन करती है और 165 मीटर दूर तक राउटर से कनेक्ट हो सकती है, साथ ही दीवारों को भी अच्छी तरह से पार कर सकती है। ऐसे फीचर्स इसे मजबूत कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए एक अत्यधिक विश्वसनीय डिवाइस बनाते हैं।

A5 Pro के अलावा, Oppo आने वाले हफ्तों में Find सीरीज़ का विस्तार करने की योजना बना रहा है। इस लाइनअप में Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन, Oppo Find X8 Ultra, और Find X8 Mini जैसे नए डिवाइस शामिल हो सकते हैं। इन डिवाइसों के 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।