Oppo ला रहा तीन बाहुबली फोन: 7,000mAh तक की बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट; टिपस्टर ने लीक की डिटेल  

Oppo working on three smartphones with up to 7,000mAh battery
X
Oppo ला रहा तीन बाहुबली फोन: 7,000mAh तक की बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट; टिपस्टर ने लीक की डिटेल  
Oppo New SmartPhone: ओप्पो तीन नए स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रहा है, जो 7,000mAh तक की बैटरी पैक से लैस हो सकते है। साथ ही इनमें 80W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Oppo New SmartPhone: ओप्पो अपने तीन नए स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रहा है, जो काफी बड़ी बैटरी से लैस हो सकते हैं। एक टिपस्टर का दावा है कि ब्रांड अपने इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 7,000mAh तक की बैटरी पैक दे सकता हैं। अफवाहें है कि रियलमी सबसे पहले अपने धाकड़ फोन Realme Neo 7 में 7,000mAh की बैटरी दे सकता है, जिसे 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

बता दें, साल 2024 में अधिकतर स्मार्टफोन्स के साथ 6,000mAh की बैटरी देखने को मिली है। इसलिए Oppo अपने आगामी हैंडसेट में सबसे बड़ा अपग्रेडेशन बैटरी लाइफ के साथ कर सकता है। इतना ही नहीं, अब खबर है कि ओप्पो के अलावा अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भी अगले महीने 7,000mAh की बैटरी वाला फोन लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ेः- Apple Watch: नई Watch Series 10 में देख पाएंगे ब्लडप्रेशर लेवल, कंपनी ने पेटेंट किया नया फीचर

बड़ी बैटरी के साथ आगामी फोन में होगा 80W चार्जिंग सपोर्ट
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा वीबो पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, ओप्पो का "अगला हाई परफॉरमेंस वाला नया फोन" बड़ी बैटरी से लैस होगा। लीकर ने बताया है कि इन अपकमिंग तीनों हैंडसेट पर कंपनी काम कर रही है, जो कंपनी की मौजूदा फ्लैगशिप लाइनअप की तुलना में अधिक क्षमता वाली बैटरी से लैस होंगे।

टिपस्टर द्वारा लिस्टिड तीन स्मार्टफोन में से पहला 6,285mAh बैटरी (या 6,400mAh सामान्य) से लैस हो सकता है। इस बीच, कंपनी 6,850mAh की बड़ी बैटरी (7,000mAh सामान्य) वाले दूसरे हैंडसेट पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि ये दोनों मॉडल 80W चार्जिंग सपोर्ट देंगे।

ये भी पढ़े-ः OnePlus 13R गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानें कब होगा लॉन्च

टिपस्टर ने यह भी दावा किया है कि डुअल सेल 6,140mAh बैटरी (6,300mAh सामान्य) वाला तीसरा स्मार्टफोन भी विकास में है। हालांकि यह मॉडल अन्य दो हैंडसेट से छोटा है, लेकिन यह 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। Realme ने आगामी Realme Neo 7 हैंडसेट के लिए 11 दिसंबर की लॉन्च तिथि निर्धारित की है, और हाल ही में आई एक लीक से पता चलता है कि फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिप और 7,000mAH की बैटरी से लैस होगा। हालांकि ओप्पो की ओर से बड़ी बैटरी से लैस किसी भी आगामी स्मार्टफोन के बारें में जानकारी नहीं दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story