12MP डुअल AI कैमरा वाले फोन को मात्र ₹6,899 में खरीदने का मौका, फटाफट चेक करें डील    

Tecno Pop 8:  Tecno Pop 8 स्मार्टफोन इस समय अमेजन पर 12 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 6,899 रुपए में मिल रहा है। ये फोन 12MP डुअल AI कैमरा और 64GB तक रोम के साथ आता है।;

By :  Desk
Update:2024-05-31 15:20 IST
मात्र 6,899 रुपए में मिल रहा Tecno Pop 8 स्मार्टफोन।Tecno Pop 8
  • whatsapp icon

Tecno Pop 8: यदि आप कोई बजट रेंज वाला एक अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी हैं। अमेजन इंडिया की साइट पर Tecno Pop 8 जबरदस्त छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन 5000 mAh की बैटरी, 64GB रोम और 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। चलिए अब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

Tecno Pop 8 की कीमत 
अमेजन पर इस समय यह फोन 12 प्रतिशत के डिस्काउटं के साथ मात्र 6,899 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 7,799 रुपए है। खास बात है कि फोन को Axis Bank Credit कार्ड से खरीदने पर एडिशनल 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आप इस फोन को केवल 334 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर अपना बना सकते हैं। 

Tecno Pop 8 के स्पेसिफिकेशन 
टेक्नो के इस फोन में आपको 6.56 इंच का एचडी+ डॉट-इन IPS डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन को शानदार डिजाइन में पेश किया गया है। फोन का डायमेंशन 163.69×75.6×8.55mm है। इस फोन में स्पलैश रेसिस्टेंट (IPX2) फीचर भी है।

यह स्मार्टफोन 5000 mAh की Li-Po बैटरी से लैस है, जो टाइप-सी कनेक्टिविटी और 10W एडाप्टर को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 38 दिनों का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप प्रदान कर सकता है। यह एंड्रॉइड 13-गो एडिशन पर आधारित HiOS 13.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

ये भी पढे़ः- Sony लाया गेमिंग ईयरबड्स की नई रेंज: 32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा AI सपोर्ट; जानें कीमत  

टेक्नो पॉप 8 में ƒ/2.0 अपर्चर वाला 8MP AI सेल्फी कैमरा है जो शानदार सेल्फ-पोर्ट्रेट देता है, जबकि फोटोग्राफी के लिए ƒ/1.85 अपर्चर वाला 12MP डुअल AI रियर कैमरा मौजूद है। Unisoc T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 8GB तक LPDDR4x रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि ग्राहक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके इंटरनल स्टोरेज को 1 टीबी तक तक बढ़ा सकेंगे।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर, Tecno Pop 8 में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स में इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए DTS तकनीक के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं और सिक्योरिटी के लिए इसमें स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध है।

Similar News