Logo
How to reset your Paytm password: पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए? चिंता की बात नहीं, इस आसान प्रोसेस से रिसेट करें यूपीआई पिन और वापस लॉगिन करें अकाउंट।

How to reset your Paytm password: क्या आप अपने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं और इसके कारण आप अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप बड़ी ही आसानी से अपने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और अकाउंट को फिर से लॉग इन कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो हम आपको बता दें, जी हां ऐसा हो सकता है... हालांकि इसके लिए आपको एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप अपना एक नया पासवर्ड बनाकर लॉग इन कर पाएंगे। आइए इस पूरी प्रोसेस के बारें डिटेल से जानते हैं...
 
इस आसान प्रोसेस Paytm पासवर्ड करें रिसेट 

  1. सबसे पहले Paytm app को Open कीजिये।
  2. अब नीचे Log in का Options है, इस पर click करें। 
  3. क्लिक करने के बाद में पेटीएम के टॉप में Login के Option में जाना है।
  4. यहां अपना Mobile Number Enter करें |
  5. पासवर्ड वाले ऑप्शन के नीचे Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. अब आपसे Mobile Number पूछा जायेगा।
  7. यहाँ जो Number आपके Paytm Account में Registerd है उसे Enter करें।
  8. इसके बाद Next के Option पर click करें।
  9. इसके बाद Paytm की ओर से उस Mobile Number पर Message आयगा। 
  10. उस Message को Open करे| 
  11. Message में एक Reset Link आया होगा, उस पर click कीजिये।
  12. आपके Browser में Link Open हो जायेगा और आपके सामने Reset Password का Options आएगा।
  13. यहाँ दोनों Box में आपको अपना New Password Enter करना है। 
  14. Enter करने के बाद नीचे Update के Options पर Click कीजिये।
  15. Next Screen में Congratulations ! Your Password is Updated का Message आएगा।
  16. अब आपके Paytm का Password बदल चूका

 

ये भी पढ़ेः-  Deactivate Instagram Account: इंस्टा से बनाना चाहते हैं दूरी, इस तरह कर दें अकाउंट डिएक्टिवेट; जानें पूरी प्रोसेस 

5379487