Logo

Philips New Audio Products: Philips ने भारत में अपने 5 नए ऑडियो लाइनअप को लॉन्च किया है। कंपनी नए ईयरबड्स, नेकबैंड, पोर्टेबल स्पीकर और तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाला पार्टी स्पीकर भी लेकर आई है। इनका फोकस नॉइज़ कैन्सलेशन, लंबी बैटरी लाइफ और मजबूत डिज़ाइन पर है। खास बात है कि इनकी कीमत भी किफायती है और यह सभी डिवाइस बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आइए अब एक-एक करके इन सभी ऑडियो गैजेट्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Philips TAT1150 ईयरबड्स
Philips ने TAT1150 ईयरबड्स को भारत में ₹3,999 की कीमत पर पेश किया है। इनमें 32dB हाइब्रिड ANC, क्वाड-माइक ENC और 55 घंटे की प्लेबैक्स प्रदान करते हैं। 10 मिनट चार्ज करने पर 150 मिनट का उपयोग मिलता है। इनमें 13 मिमी ड्राइवर्स होते हैं जो बास-हेवी साउंड प्रदान करते हैं और IPX5 रेटिंग के साथ पसीने से सुरक्षा होती है।

TAT1050, ₹2,899 की कीमत में, अधिकांश समान फीचर्स प्रदान करता है, लेकिन इसमें 50 घंटे की प्ले टाइम और 10 मिनट चार्ज में 100 मिनट का उपयोग मिलता है। दोनों मॉडल Bluetooth 5.3, लो-लेटेंसी मोड और मल्टीपॉइंट पेयरिंग को सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़े-ः Asus Vivobook 16 और Zenbook S16 भारत में लॉन्च: Ryzen AI प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स

Philips TAN1150 नेकबैंड 
Philips ने TAN1150 नेकबैंड को ₹1,999 की कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें 60 घंटे की बैटरी लाइफ, 13 मिमी ड्राइवर्स और IPX5 सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें वॉयस असिस्टेंट्स, मल्टीपॉइंट कनेक्शन और कॉल्स और म्यूजिक के लिए फिजिकल कंट्रोल्स होते हैं।

Philips TAS1209 पोर्टेबल स्पीकर 
TAS1209 पोर्टेबल स्पीकर ₹1,699 में उपलब्ध है और यह फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसमें 10W आउटपुट, 40 मिमी ड्राइवर, पैसिव रेडिएटर, 12 घंटे की बैटरी लाइफ और IPX4 स्पलैश रेजिस्टेंस है। दो यूनिट्स को जोड़कर स्टीरियो साउंड मिल सकता है।

ये भी पढ़े-ः TECNO POVA 7 सीरीज का टीजर जारी, भारत में जल्द होगी एंट्री

Philips TAX5509 पार्टी स्पीकर
सबसे ऊपर TAX5509 पार्टी स्पीकर ₹27,990 की कीमत में आता है। यह ड्यूल 12-इंच वूफर्स के माध्यम से 260W आउटपुट देता है, जिसमें रेनबो LED लाइटिंग और DJ फीचर्स जैसे वॉयस चेंजर, बास बूस्ट और कराओके शामिल हैं। इसमें माइक और गिटार इनपुट, EQ प्रीसेट्स, FM रेडियो और आसानी से मूवमेंट के लिए बिल्ट-इन व्हील्स हैं।

उपलब्धता:

  1. TAT1150: ₹3,999 (डीप ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, रेड महोगनी)
  2. TAT1050: ₹2,899 (डीप ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, फ्रॉस्टी ग्रीन)
  3. TAN1150: ₹1,999
  4. TAS1209: ₹1,699 (फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव; ऑनलाइन और ऑफलाइन)
  5. TAX5509: ₹27,990

सभी मॉडल्स, TAS1209 को छोड़कर, प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से उपलब्ध हैं।