POCO C65: ₹8000 से भी कम में खरीदें ट्रिपल कैमरा वाला दमदार फोन; फ्लिपकार्ट पर मची लूट 

POCO C65 Discount Offer Price
X
POCO C65 महज 8000 रुपए में ले जाएं घर ।
POCO C65: फ्लिपकार्ट की सेल में POCO C65 को सीधे 5500 रुपए सस्ते में लिस्ट किया गया है। ये फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी रैम इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

POCO C65 Discount Offer Price: टेक कंपनी पोको के पावरफुल POCO C65 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में 40% के धांसू डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। सेल के दौरान इस फोन की कीमत 13,499 रुपए (MRP) से घटकर 7,999 रुपए रह गई है। खास बात हैं कि फोन को खरीदने पर आपको अलग से एक्सट्रा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

मोस्ट अफॉर्डबल कीमत पर ये फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। ये फोन उन यूजर्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है, जो 10 हजार रुपए से भी कम कीमत वाले एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में थे। आइए विस्तार से जानते है फोन के स्पेसिफिकेशन के बारें...

POCO C65 के स्पेसिफिकेशन
पोको का ये फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी रैम इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 17.12 सेमी (6.74 इंच) एचडी+ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 3 Protection दिया गया है। यह फोन हेलियो G85 प्रोसेसर पर रन करता है। साथ ही फोन में प्रोसेसर को बढ़ाने के लिए GPU 1 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड तक देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ेः- 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी वाला Motorola Edge 40 Neo फोन: MRP ₹27,999, ऑफर प्राइस ₹20,999, जल्द करें Order

फोन में कैमरा सेटअप भी जबरदस्त दिया गया है। 8 हजार से भी कम कीमत में यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50MP का फ्रंट कैमरा + AI लेंस + 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में सेल्फी लेने के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18 W की फास्ट चार्जिंग पावर को सपोर्ट करती है।

POCO C65 की कीमत और ऑफर्स
पोको सी65 फिल्पकार्ट पर 40 प्रतिशत के भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ ₹7,999 रुपए में खरीदी के लिए उपलब्ध है। फोन का ओरिजनल प्राइस 13,499 रुपए है, जिसे छूट के बाद आप केवल 7,999 रुपए में खरीद सकते है। इसके साथ ही आप अगर इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से खरीदते है, तो आपको 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ेः- ड्यूल डिवाइस पेयरिंग वाले realme buds Air 5 pro बड्स हुए सस्ते: यहां चेक करें प्राइस और फीचर्स

खास बात हैं कि फोन में अलग से एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यदि आप फ्लिपकार्ट को अपना पुराना फोन वापिस करते है, तो 6,400 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते है। इन डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story