POCO C65 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर 9 मई तक चलने वाली बिग सेविंग डेज सेल के दौरान पोको के धांसू फोन POCO C65 को 40% (5,500 रुपए) की सीधी छूट के साथ लिस्ट है। इस भारी-भरकम डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत घटकर 7,999 रुपए रह गई है। यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ आता है। ऐसे में अगर आप 10 हजार रुपए से कम दाम में एक बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं तो POCO C65 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

POCO C65 के स्पेसिफिकेशन
8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लैस POCO C65 सुनिश्चित करता है कि आपके फाइलों, ऐप्स, और मीडिया के लिए भरपूर स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

डिस्प्ले
POCO C65 में 17.12 सेंटीमीटर (6.74 इंच) का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल (HD+) और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिस्प्ले बेहतरीन विजुअल प्रदान करने के साथ-साथ गेमिंग के मजे को दोगुना करता है।

यह भी पढ़ेंः POCO F6 Pro जून में हो सकता है लॉन्च, 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से होगा लैस, जानें Specifications

कैमरा भी दमदार
इस फोन में दमदार कैमरा सेटअप है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक एआई लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। ये कैमरे आपको हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ शानदार तस्वीरें लेने की अनुमति प्रदान करते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिससे आप शानदार सेल्फी खींच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप वाला दुनिया का पहला टैबलेट होगा Vivo Pad 3! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

पूरे दिन की बैटरी लाइफ
POCO C65 में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो लंबे समय तक चलती है और फोन को ऑन रखती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी बॉक्स में 10W की चार्जर देती है, जो बैटरी को कम समय में चार्ज कर देता है।