Poco C75 5G Launch Date: पोको ने कहा है कि वह 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपना नया पावरफुल 5G स्मार्टफोन Poco C75 5G को लॉन्च करेगा। कंपनी ने इस फोन की माइक्रोसाइट भी प्लिपकार्ट पर लाइव कर दी है, जहां इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप भी इस फोन के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में बताते हैं।
Poco C75 5G की भारत में क्या होगी कीमत?
वर्तमान में कंपनी ने Poco C75 5G की सटीक कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इस फोन की कीमत 8 हजार रुपए से कम होगी। फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए पोस्टर में जिक्र किया गया है कि आगामी पोको फोन की कीमत ₹7,*** से शुरू होगी। इसका मतलब है कि यह फोन 8 हजार रुपएस से कम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।
Poco C75 5G के ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोसाइट में इस स्मार्टफोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि कर दी गई है। पोको ने कहा है कि इस सेगमेंट का पहला ऐसा डिवाइस होगा, जिसमें 50MP का Sony Camera मिलेगा। यह फोन Snapdragon 4s gen 2 से लैस होगा, जो यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। कंपनी ने कहा है कि डिवाइस Android 14 पर आधारित 14xiaomi hyperos पर काम करेगा और इसे 2+4 साल के लिए अपडेट मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50D फोन 19 दिसंबर को होगा लॉन्च, प्री-ऑर्डर शुरू
डिस्प्ले की बात करें तो Poco C75 5G में 6.88 इंच का HD+ स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 600nits ब्राइटनेस ऑफर करता है। Dual Sim Support के साथ आने वाले इस 5G स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।