Poco F6 Launch date In India: पोको ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग पोको एफ 6 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। ब्रांड ने कहा है कि वह भारतीय बाजार में पोको एफ 6 को 23 मई, 2024 को लॉन्च करेगा। यह फोन काफी दिन से चर्चा में बना हुआ था। अब, आखिरकार कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट से पर्दा उठा दी। चर्जा में रहने के कारण लीक के जरिए अपमकिंग पोको फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं, जो बताते हैं कि मार्केट में पोको एफ 6 की धमाकेदार एंट्री होगी।

Poco F6 भारत में 23 मई को होगा लॉन्च
पोको इंडिया ने एक्स पर आधिकारिक टीजर इमेज और वीडियो जारी करते हुए अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में 23 मई को पोको एफ 6 5जी फोन को लॉन्च करेगा। साथ ही टीजर इमेज से पता चलता है कि इस फोन को 23 मई को शाम 4:30 बजे पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स  प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से उपलब्ध होगा।

 

Poco F6 के संभावित स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, पोको एफ 6 5जी में 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 446 PPI, 1000nits HBM ऑफर करेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 द्वारा संचालित होगा, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से जुड़े होने की संभावना है। वर्तमान में रैम और स्टोरेज क्षमता की पुष्टि नहीं की गई है।

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony LYT600 OIS कैमरा और 8MP का IMX355 अल्ट्रावाइड रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 20MP ऑम्निविजन OV20B फ्रंट कैमरा दे सकती है। डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 90 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। अन्य स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए हैं, जो संभावित हैं।

डिस्प्ले: 6.67" 1.5K OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 446 PPI, 1000nits HBM
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3
रैम और स्टोरेज: LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज
सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 14
रियर कैमरा कैमरा: 50MP Sony LYT600 OIS+ 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड रियर
फ्रंट कैमरा: 20MP ऑम्निविजन OV20B फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5000mAh बैटरी
चार्जर: 90 वॉट चार्जिंग
कनेक्टिविटी: वाईफाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.4, एनएफसी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
डायमेंशन: 7.8mm मोटाई, 179 ग्राम वजन
अन्य फीचर्स: अनरिमोट कंट्रोल के लिए आईआर ब्लास्टर, IP64 रेटिंग, हैप्टिक्स के लिए 0809 एक्स-अक्ष रैखिक मोटर, रिमोट कंट्रोल के लिए आईआर ब्लास्टर