POCO F7 Ultra Spot on FCC Database: POCO अपना अपकमिंग अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO F7 Ultra को बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में इस आगामी हैंडसेट को FCC प्लेटफ़ॉर्म पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में  16GB तक की रैम होगी और साथ ही पोको इस फोन को Redmi K80 Pro का रीब्रांडेड वर्शन के तौर पर भी लॉन्च कर सकता है। यह मिड रेंज सेगमेंट में एंट्री करेगा, जो उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा जिन्हें कम पैसे खर्च किए पावरफुल परफ़ॉर्मेंस वाला फोन चाहिए।  

POCO F7 Ultra की FCC लिस्टिंग  
FCC लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर “24122RKC7G” वाला डिवाइस तीन कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा। इनमें 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। यह Xiaomi के HyperOS 2 के साथ लॉन्च होगा, जो Android 15 पर आधारित है। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 4G LTE, ब्लूटूथ BR/EDR/LE, NFC और Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। पिछली IMEI लिस्टिंग से पहले ही पता चल चुका है कि मॉडल नंबर “24122RKC7G” POCO F7 Ultra का है।

ये भी पढ़ेः- POCO C75 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च: HyperOS 1 और दमदार फीचर्स के साथ, हो सकता है Redmi A4 5G का रीब्रांडेड वर्शन

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO F7 Ultra को Redmi K80 Pro का रीब्रांडेड वर्शन होने की उम्मीद है, जो चीन में पहले से ही धूम मचा रहा है। हालाँकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि F7 Ultra K80 Pro के जैसा होगा या वैश्विक बाज़ार के लिए कुछ अपग्रेडेशन के साथ दस्तक देगा। 

Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशन
बता दें, Redmi K80 Pro को हाल ही में पेश किया गया है। यह फोन 6.67-इंच TCL M9 OLED 2K डिस्प्ले और 3200×1440 रेजोल्यूशन, 120Hz LTPS रिफ्रेश रेट, 12-बिट कलर डेप्थ और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है।

Redmi K80 Pro हैंडसेट 3nm प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 45% CPU और 44% GPU परफॉरमेंस बूस्ट है। इसमें D1 गेमिंग चिप, LPDDR5X मेमोरी, UFS 4.0 स्टोरेज और रेज इंजन 4.0 शामिल है, जिसमें गेमिंग के दौरान स्थिर प्रदर्शन के लिए एडवांस कूलिंग है।

ये भी पढ़ेः- Amazon Black Friday Sale: 75 हजार का Samsung Galaxy S24 खरीदने पर होगी 30 हजार की भारी बचत; इतने दिन का है मौका

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 120° फील्ड ऑफ़ व्यू वाला 32MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम, 20x डिजिटल ज़ूम और मैक्रो क्षमताओं वाला 50MP का फ्लोटिंग टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो क़ॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा है, जो हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉल को सपोर्ट करता है।

पावर के लिए, इसमें 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है, साथ ही सर्ज G3 फ़ास्ट-चार्जिंग चिप और सर्ज G1 बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम है।