Logo

Poco F7 Ultra Launched Date: Xiaomi सब-ब्रांड पोको भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 Ultra को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। हाल ही में कंपनी ने अधिकारिक तौर इस हैंडसेट की भारतीय मार्केट में एंट्री को लेकर बड़ी हिंट दी है। बता दें, ब्रांड मार्च में Poco F7 Ultra और प्रो मॉडल के साथ कुछ चुनिंदा ग्लोबली मार्केट में पेश कर चुका है।

अब अटकलें है कि पोको इस पावरफुल हैंडसेट को भारत में भी उतारने जा रहा है। इसके अलावा हाल ही में इस डिवाइस को ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर एक कथित बेस पोको F7 मॉडल के तौर देखा गया था, जहां हैंडसेट के मुख्य फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है।   

य़े भी पढ़े-ः UPI Down: देशभर में यूपीआई सेवा ठप! ऑनलाइन पेमेंट करने में हो रही परेशानी, हजारों लोगों ने की शिकायत

Poco F7 Ultra जल्द होगा लॉन्च
पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने एक एक्स (X)पोस्ट में Poco F7 Ultra की भारत में लॉन्च की घोषणा कि है। उन्होंने आने वाले इस फोन का एक प्रोमो पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा-   "नॉक नॉक!! (Knock Knock!!)" और फोन की पहली झलक भी दिखाई। साथ ही साझा की गई इस फोटो पर लिखा है- "अल्ट्राविज़न सब कुछ देखता है।"

इससे पहले, टंडन ने हाल ही में X पर अपने फ़ॉलोअर्स से पूछा था कि क्या कंपनी को भारत में पोको F7 प्रो या पोको F7 अल्ट्रा लाने पर विचार करना चाहिए। इस बीच, अब सामने आए टीज़र से पता चलता है कि पोको भारतीय बाज़ार में अल्ट्रा वर्ज़न लाने के लिए कमर कस रहा है।

ये भी पढ़े-ः Motorola का डबल धमाका: 24 अप्रैल को ला रहा दो नए मुड़ने वाले फोन, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

Poco F7 Ultra में क्या है खास? 
पोको का नया स्मार्टफोन F7 Ultra पहले ही चुनिंदा ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो चुका है। संभावना है कि भारतीय बाजार में भी यह हैंडसेट ग्लोबली वेरिएंट के समान ही फीचर्स से लैस हो सकता है। इसलिए जब Poco F7 Ultra भारत में नहीं आ जाता है, तब तक इसके ग्लोबली वेरिएंट के फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं।   

Poco F7 Ultra के ग्लोबली वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर है,  जो 16GB+512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें पावर के लिए    120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,300mAh की बैटरी है।  यह Android 15-आधारित HyperOS 2 के साथ आता है। 

ये भी पढ़े-ः iQOO Z10x vs Realme Narzo 80X: ₹15,000 से कम में कौन-सा 5G फोन है बेस्ट? देखिए फुल कंपैरिजन

इसमें 6.67-इंच की 120Hz WQHD+ AMOLED डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और साथ ही टेलीफ़ोटो कैमरा सहित 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है।

अमेरिका में, Poco F7 Ultra की कीमत 12GB+256GB और 16GB+512GB वैरिएंट के लिए क्रमशः $599 (लगभग 51,000 रुपये) और $649 (लगभग 55,000 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक और येलो कलर में पेश किया गया है। हैंडसेट में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है और सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।