पोको भारतीय टेक मार्केट में अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। पोको इंडिया के कंट्री हेड ने इसकी जानकारी साझा की है। हिमांशु टंडन ने एक् पर पोस्ट करते हुए कहा - पोको और एयरटेल मिलकर जल्द ही भारत में एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे।
एक यूजर ने सवाल किया कि यह डिवाइस पोको नियो सीरीज या F6 सीरीज का है। जिसके जवाब में टंडन ने कहा कि यह भारत में डेब्यू करने वाला सबसे सस्ता 5जी फोन होगा।
पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन के दावे के बाद माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 9000 रुपए के करीब होगी।
इसे भी पढ़ें : स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा Vivo X Fold 3 Pro, लॉन्चिंग से पहले जानिए कौन से स्पेसिफिकेशन मिलेंगे
अभी तक 10000 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5जी स्मार्टफोन की मौजूदा लाइनअप में itel P55 5G और Lava Blaze 2 5G शामिल है। दोनों फोन की कीमत 9,999 रुपए है। हालांकि आपको बता दें कि फोन के बारे में इससे ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।