POCO M6 4G Price: पोको ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट के लिए POCO M6 4G की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा की। यह आगामी बजट स्मार्टफोन अगले सप्ताह रिलीज होने वाला है। अब, ब्रांड ने आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन की शुरुआती कीमत की भी पुष्टि कर दी है। तो आइए अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

POCO M6 4G इस दिन होगा लॉन्च
पोको ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह POCO M6 4G फोन को 11 जून 2024 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करेगा। डिजाइन के मामले में यह डिवाइस Redmi 13 4G से काफी मिलता-जुलता लगता है, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह उसी Redmi फोन का रीब्रांडेड मॉडल है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी पुष्टि की है कि M6 4G तीन कलर ऑप्शन में आएगा। डिजाइन से ये भी पता चलता है कि इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

POCO M6 4G की कीमत
एक आधिकारिक ट्वीट से पता चलता है कि POCO M6 4G दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन: 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में आएगा। इसमें 6GB वेरिएंट के लिए शुरुआती कीमत 129 अमेरिकी डॉलर (10,768 रुपए) है, जबकि 8GB मॉडल की कीमत 149 अमेरिकी डॉलर (12,438 रुपए) है।

Redmi 13 4G के स्पेसिफिकेशन
पोको एम 6 4जी में Redmi 13 4G के समान हार्डवेयर होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79-इंच का लंबा LCD पैनल है। हुड के नीचे, यह MediaTek Helio G99 Ultra SoC से लैस है। पीछे की तरफ 108MP+2MP कैमरा सेटअप है, जबकि सामने की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

यह भी पढ़ेंः Vivo V40 Pro को मिला NBTC सर्टिफिकेशन, S19 प्रो के रीब्रांडेड के रूप में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,030mAh की बैटरी पैक है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य खासियतों में इस फोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटींग, ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम, वाईफाई 5, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं।