POCO M6 5G New Variant: आ गया पोको के धांसू फोन का नया वेरिएंट, कीमत महज ₹8,249

POCO M6 5G 4GB + 64GB Variant: पोको ने पिछले साल भारत में अपने POCO M6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। उस दौरान इस फोन को तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था। इसमें 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB जैसे वेरिएंट शामिल थे। अब, ब्रांड ने इस डिवाइस का एक और नया वेरिएंट पेश किया है, जो बेस मॉडल है।
POCO M6 5G फोन का नया वेरिएंट लॉन्च
फ्लिपकार्ट बैनर के अनुसार, POCO M6 5G के नए वेरिएंट में वही 4GB रैम है, लेकिन इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जो पिछले 128GB से कम है। नए वेरिएंट की कीमत भी मात्र 8,249 रुपए है। यानी अब पोको एम 6 5जी कुल चार स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
नया POCO M6 5G 4GB + 64GB वेरिएंट 20 जुलाई, सुबह 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ओरियन ब्लू, पोलारिस ग्रीन और गैलेक्टिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
POCO M6 5G के स्पेसिफिकेशन
रैम और इंटरनल स्टोरजे के अलावा, POCO M6 5G के बाकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल के समान हैं। इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.4-इंच का डिस्प्ले है। फोन डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर से लैस आता है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट है।
POCO M6 5G में डुअल-टोन्ड लुक है क्योंकि आयताकार कैमरा आइलैंड ब्लैक कलर मॉडल में है। फोटोग्राफी के लिए इसमें AI लेंस के साथ जोड़ा गया 50MP मेन कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कंपनी ने इसे दो OS अपडेट और तीन सुरक्षा पैच देने का वादा की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS