Logo
Poco M6 Launch: पोको ने अपने नए पावरफुल एम 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 108MP डुअल कैमरा के साथ के साथ शानदार डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी है, जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। इसकी कीमत भी महज 10,774 रुपए है। आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं।

Poco M6 Launch: पोको ने चुपके से पावरफुल M6 फोन को अपनी वैश्विक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है।  कंपनी ने इस फोन में रील्स क्रिएटर्स के लिए शानदार 108 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी भी पावरफुल है, बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा, ब्रांड ने हाल ही में एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के जरिए पोको M6 के दो वेरिएंट की कीमतों की भी पुष्टि की है। आइए पोको एम 6 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Poco M6 Launch: क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
पोको M6 में 6.79-इंच का IPS LCD पैनल है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 550 निट्स तक की ब्राइटनेस और DC डिमिंग ऑफर करता है। डिस्प्ले पंच-होल में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें ग्लास बैक है, जो स्मार्टफोन की लुक को बढ़ाता है। रियर पैनल में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है, जिससे यूजर्स एक बेहतरीन फोटोग्राफी कैप्चर करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

हुड के नीचे, Poco M6 में Helio G91 Ultra चिपसेट है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ज्यादा स्टोरेज के लिए, डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड जोड़ने के लिए हाइब्रिड सिम स्लॉट है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030mAh की बैटरी है। यह बैटरी फोन को ज्यादा देर तक चालू रखती है।

यह भी पढ़ेंः Infinix के इस 5000 mAh की पावरफुल बैटरी वाले फोन पर मिल रहा धांसू ऑफर; फटाफट करें ऑर्डर 

अन्य खासियतों में पोको एम 6 में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB-C जैसी अन्य सुविधाएं हैं। अंत में, डिवाइस का डायमेंशन 168.6 x 76.28 x 8.3mm और वजन 205 ग्राम है। यह Android 14 पर चलता है, जिसके ऊपर HyperOS की एक परत है। आपको बता दें कि पोको एम 6 Redmi 13 4G का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।

Poco M6 Launch: क्या है कीमत?
पोको M6 ​​​​
दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र  $129 (लगभग 10,774 रुपए) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $149 (लगभग 12,445 रुपए) है। फोन तीन कलर ऑप्शनः ब्लैक, सिल्वर और पर्पल में आता है।

5379487