Poco M6 Plus 5G Available Under 10K: क्या आप एक फीचर से भरपूर बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Poco M6 Plus 5G एक सही ऑप्शन हो सकता है। यह फोन बजट कीमत पर प्रीमियम और आकर्षक लुक प्रदान करता है। यह ग्लास बैक के साथ रिंग फ्लैश डिज़ाइन के साथ आता है, जिससे यह न सिर्फ स्टाइलिश दिखता है बल्कि काफी टिकाऊ भी है। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ पावरफुल प्रोसेसर उपलब्ध है।
सबसे खास बात है कि इस समय यह फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। जिससे यूजर्स इस फोन को 10 हजार रुपए से भी कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं। यदि आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आइए एक Poco M6 Plus 5G पर उपलब्ध डील और डिस्काउंट के बारें में जानें...
ये भी पढ़े-ःWhatsApp का नया फीचर: अब वॉयस मैसेज का जवाब देने के लिए मिलेगा Quick Reply बटन; ऐसे करेगा काम
Poco M6 Plus 5G पर इतना मिल रहा ऑफर
पोको M6 प्लस के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारत में 15999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन खरीदार अब इसे फ्लिपकार्ट से सिर्फ 11,499 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं, जिससे खरीदारों को बजट स्मार्टफोन पर 28% की भारी छूट मिल जाती है।
इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन की कीमत को और कम करने के लिए बैंक और एक्सचेंज लाभ भी दे रहा है। इसलिए, खरीदार 5000 रुपये और उससे अधिक के ऑर्डर पर फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 1250 रुपये तक की 10% छूट पा सकते हैं। खरीदार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।
आखिर में, खरीदार एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं और पोको M6 प्लस पर 8,900 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इन सभी डिस्काउंट ऑफर्स के बाद यूजर्स इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपए से कम में खरीद सकते हैं, जो खरीदारों के लिए एक बेहतरीन डील है क्योंकि वे पोको M6 प्लस पर 6000 रुपये की बचत कर पाएंगे।
ये भी पढ़ेः- Amazon पर Samsung Galaxy S24 के गिरे दाम: अब मात्र ₹46,299 में खरीदने का मौका; जानिए कैसे
Poco M6 Plus 5G को क्यों खरीदना चाहिए?
Poco M6 Plus 5G में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच का अडेप्टिव सिंक FHD+ डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सेलेरेटेड एडिशन प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Poco M6 Plus 5G में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 108MP का मेन कैमरा और 3x इन-सेंसर ज़ूम है। इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा भी है। पावर के लिए हैंडसेट में 5030 mAh की बैटरी है जो 33 W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह Xiaomi HyperOS पर चलता है और AI नाइट मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। इसलिए, अगर आप इसे Flipkart से खरीदते हैं तो यह 10 हजार रुपए से कम कीमत में एक बढ़िया स्मार्टफोन है।