Poco M6 Plus 5G launched soon in india: पोको अपने भारतीयों कस्टमर्स के लिए एके के बाद एक धमाकेदार डिवाइस को पेश कर रहा है। ब्रांड आज यानी 26 जुलाई को अपना भारतीय मार्केट में Poco F6 का डेडपूल लिमिटेड एडिशन को उतारेगा। वहीं खबर आई है कि पोको इस फोन के अलावा अपने एक नए बजट फ्रेंडली 5G फोन को लॉन्च करने का प्लान कर रहा है। इसका नाम Poco M6 Plus 5G है।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन का लैंडिग पेज दिग्गज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट, डिजाइन, बैटरी और अन्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है। यहां हम आपको फोन से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं।
Poco M6 Plus 5G: कब होगा लॉन्च?
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि ब्रांड Poco M6 Plus 5G फोन को 1 अगस्त को भारतीय मार्केट में पेश करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग M6 Plus फोन की कीमत लगभग 13,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। चलिए अब एक नजर हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लेते हैं।
Poco M6 Plus 5G डिज़ाइन का हुआ खुलासा
Poco M6 Plus 5G के लैंडिंग पेज से पता चलता है कि इसमें पीछे की तरफ डुअल-टोन डिज़ाइन होगा। डिवाइस में फ्लैट एज हैं और फ्रंट में पंच-होल स्क्रीन है। पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसमें f/1.75 अपर्चर और 3x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट है। इसके साथ रिंग LED फ्लैश भी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco M6 Plus, Redmi Note 13R का ही एक नया वर्जन हो सकता है, जिसे कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था। Note 13R में 6.7-इंच IPS LCD FHD+ 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप, 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 108 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम और 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,030mAh की बैटरी है।
Poco M6 Plus 5G के अलावा, भारतीय बाज़ार में जल्द ही कुछ नए फ़ोन भी लॉन्च किए जाएँगे। इनमें 29 जुलाई को ओप्पो K12x, 30 जुलाई को रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो+, 31 जुलाई को नथिंग फोन (2a) प्लस, 1 अगस्त को मोटोरोला एज 50, 5 अगस्त को इनफिनिक्स नोट 40x 5G और अगस्त की शुरुआत में वीवो V40 और V40 प्रो शामिल हैं। इन डिवाइस को फ्लिपकार्ट के ज़रिए बेचा जाएगा। इसके अलावा, iQOO Z9s सीरीज़, जिसमें iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro शामिल हैं, भी अगस्त में भारत में लॉन्च होगी। इन फ़ोन को Amazon के ज़रिए बेचा जाएगा।
ये भी पढ़ेः- Raksha Bandhan 2024: इस राखी तोहफे में दें ये स्टाइलिश रिंग वॉच, देखते ही खुश हो जाएगी बहन; चेक करें कीमत