Poco M7 Pro 5G Sale Is On: पोको ने हाल ही में अपने नए- M7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, यह फोन शुक्रवार, 20 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन में स्लीक और लाइटवेट बॉडी, OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और बहुत कुछ है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।
Poco M7 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
पोको M7 Pro 5G की भारत में कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपए है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। यह लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रॉस्ट और ऑलिव ट्विलाइट जैसे कलर्स ऑप्शन में आता है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
#LITAF for Life 🔥
— POCO India (@IndiaPOCO) December 20, 2024
The #POCOM7Pro5G with Segment Best Feature’s is now live at Rs 13,999*
Get yours now and join the #POCO Fam.
Sale is live on #Flipkart. pic.twitter.com/1AQLyVmRlA
लॉन्च ऑफर
ICICI बैंक, SBI और ICICI बैंक कार्डधारक 1000 रुपए की तत्काल छूट या एक्सचेंज पर अतिरिक्त 1000 रुपए का लाभ उठा सकते हैं। इससे फोन की शुरुआती कीमत घटकर 13,999 रुपए जाएगी।
यह भी पढ़ें: Vivo Y29 5G की भारतीय कीमत लीक, 5,500mAh बैटरी के साथ जल्द दे सकता है दस्तक
POCO M7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
पोको एम 7 प्रो 5G में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 2100nits की पीक ब्राइटनेस देता है, जो विजुअल अनुभव को बढ़ाता है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 प्रोसेसर से लैस है जो 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5110mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Buds Ace 2 ईयरबड्स 26 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको 50MP का प्राइमरी OIS कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा जुड़ा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20MP का सेंसर है। डिवाइस हाइपरओएस पर आधारित Android 14 पर चलेगा और कंपनी की ओर से इसे दो साल तक OS अपडेट मिलेगा।