Poco M7 Pro 5G Sale: पोको द्वारा लॉन्च किया गया POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन शुक्रवार, 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाली 6.67-इंच FHD+ फ्लैट OLED स्क्रीन के साथ आता है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी किफायती रखी है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
Poco M7 Pro 5G Sale: कीमत, ऑफर और उपलब्धता
पोको M7 Pro 5G 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपए है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहक ICICI बैंक, SBI और ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके 1000 रुपए की तत्काल छूट या एक्सचेंज पर अतिरिक्त 1000 रुपए का लाभ उठा सकते हैं।
Binge brighter, party louder and keep your vibes LIT! 🔥
— POCO India (@IndiaPOCO) December 17, 2024
Available at 13,999* only on #Flipart
First Sale starts 20th December, 12 Noon#POCOM7Pro5G #LitAF pic.twitter.com/1gOA0X68ZL
Poco M7 Pro 5G: ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन IMG BXM-8-256 GPU के साथ MediaTek Dimensity 7025 Ultra 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित। इसमें 6GB / 8GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB / 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी के साथ बढ़ाया जा सकता है।
Your world’s about to get LIT! #POCOM7Pro5G#LitAF 🔥#Flipkart#NewLaunch pic.twitter.com/Gyriq0UyKA
— POCO India (@IndiaPOCO) December 4, 2024
कैमरे के बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में LED फ्लैश के साथ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने वाला 5110mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: कलर बदलने वाले स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें खासियत
Poco M7 Pro 5G Xiaomi Hyper OS के साथ Android 14 पर काम करता है और इसमें हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी) का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी की छीटों से बचाता है। अन्य फीचर्स में इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सुरक्षा के लिए इन्फ़्रारेड सेंसर दिए गए हैं।