POCO Women’s Day Sale 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोको ने शानदार ऑफर का ऐलान किया है। इसके तहत कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स को कम दाम में बेचा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी महिला दिवस के मौके पर अपनों को एक खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप POCO India का Women’s Day Sale 2025 का लाभ उठा सकते हैं। यह सेल 7 मार्च से 13 मार्च तक Flipkart.com पर उपलब्ध रहेगी। तो आइए, इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
POCO Women’s Day Offer: इन स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर
POCO C75 5G
अगर आप कम कीमत में 5G का मजा लेना चाहती हैं, तो POCO C75 5G आपके लिए परफेक्ट है। इसमें 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट है, जो तेज परफॉर्मेंस देता है। 50MP का सोनी कैमरा हर पल को खूबसूरत बनाता है, और 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ अनुभव देती है। 5160mAh की बैटरी पूरे दिन आपके साथ रहेगी। यह फोन Enchanted Green, Aqua Blue और Silver Stardust रंगों में आता है।
- मूल कीमत: 8,999 रुपए
- ऑफर कीमत: 7,999 रुपए
POCO M6 Plus 5G
पोको M6 Plus 5G स्मार्टफोन उन महिलाओं के लिए है जो स्टाइल के साथ-साथ दमदार फीचर्स चाहती हैं। इसमें 6.79 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 108MP का कैमरा हर तस्वीर को खास बनाता है, और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030mAh की बैटरी आपको कभी रुकने नहीं देगी।
- मूल कीमत: 10,999 रुपए
- ऑफर कीमत: 10,249 रुपए (750 रुपये का बैंक ऑफर शामिल)
POCO M7 Pro 5G
अगर आप म्यूजिक और वीडियो की शौकीन हैं, तो POCO M7 Pro 5G आपके लिए है। इसमें 6.67 इंच का GOLED FHD+ डिस्प्ले और Dolby Atmos स्पीकर्स हैं, जो शानदार अनुभव देते हैं। 50MP का सोनी LYT-600 कैमरा OIS के साथ हर तस्वीर को परफेक्ट बनाता है। MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट इसे तेज और भरोसेमंद बनाता है।
- मूल कीमत: 13,999 रुपए
- ऑफर कीमत: 12,999 रुपए (1,000 रुपए का बैंक ऑफर शामिल)
POCO X7 5G
POCO X7 5G में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। IP66, IP68 और IP69 रेटिंग इसे हर मौसम का साथी बनाती है। 50MP सोनी LYT-600 कैमरा और Dimensity 7300 Ultra चिपसेट इसे खास बनाते हैं।
- मूल कीमत: 18,999 रुपए
- ऑफर कीमत: 17,999 रुपये (1,000 रुपए का बैंक ऑफर शामिल)
POCO X7 Pro
जो महिलाएं हाई परफॉर्मेंस चाहती हैं, उनके लिए POCO X7 Pro बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें 6550mAh की दमदार बैटरी, 6.87 इंच का AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर है। 50MP का सोनी LYT-600 कैमरा हर पल को यादगार बनाता है।
- मूल कीमत: 25,999 रुपए
- ऑफर कीमत: 24,999 रुपए (1,000 रुपए का बैंक ऑफर शामिल)