Poco X6 Neo Launched In India: पोको ने आखिरकार आज यानी 13 मार्च को अपने एक्स 6 नियो को भारत में लॉन्च कर दिया। इससे पहले कंपनी इस लाइनअप में पोको X6 और पोको X6 प्रो को लॉन्च किया था। इसका मतलब है कि अब पोको के एक्स 6 सीरीज में कुल तीन मॉडल शामिल हो गाए हैं। नए Poco X6 Neo को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। नीचे इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।
पोको एक्स 6 नियो की भारत में कीमत (Poco X6 Neo Price In India)
पोको ने भारतीय बाजार में एक्स 6 नियो को दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपए और 17,999 रुपए है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और मार्टियन ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसकी अर्ली एक्सेस सेल आज (13 मार्च) शाम 7 बजे IST से शुरू होगी। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन पर 1,000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
पोको एक्स 6 नियो के स्पेसिफिकेशन (Poco X6 Neo Specifications)
पोको एक्स6 नियो में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है। स्मार्टफोन स्पलैश रेजिस्टेंस के लिए IP54-रेटेड है और यह 7.69mm पतला है और इसका वजन 175 ग्राम है। पोको के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) और डेंसिटी 394 PPI है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM डिमिंग, 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। खास बात ये है कि इस फोन में लगा डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो फोन को गिरने पर डिस्प्ले को टूटने से बचाता है।
हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC से लैस है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर के लिए, फोन एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 को बूट करता है और कंपनी ने दावा किया है कि फोन को 2 एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के लिए सुरक्षा पैच मिलेगा।
कैमरा जीत लेगा दिल
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए पोको का यह स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसके रियर में 3x इन-सेंसर जूम सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर है, जिसे 2MP डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है। साथ ही सेल्फी के लिए भी शानदार 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, डिवाइस को पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि सफर के दौरान यह डिवाइस ज्यादा देर तक चलेगा।
अन्य खासियतों में, आपको पोको एक्स 6 नियो में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर जैसे ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा नहीं मिलती है और इसमें केवल एक बॉटम-फायरिंग स्पीकर है। अंत में, आपको बता दें कि पोको एक्स 6 नियो में डुअल सिम, 5जी, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं।