POCO X7 and X7 Pro Launch Today: दिग्गज टेक ब्रांड पोको (POCO) अपना नया फोन POCO X7 सीरीज को आज यानी 9 जनवरी 2025 को भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है। इस सीरीज़ में दो मॉडल होंगे: POCO X7 और POCO X7 Pro, जो POCO X6 सीरीज़ का उत्तराधिकारी है।

पोको इंडिया ने इस लेटेस्ट हैंडसेट सीरीज के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।  साथ ही कंपनी ने इन फोन के कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में कई जानकारी साझा की है। लॉन्च से पहले, यहां जानें कैसे आप लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं और इसके संभावित मूल्य और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सभी डिटेल्स देखें...

POCO X7 और X7 Pro: भारत में लाइव स्ट्रीम कैसे देखें? 
POCO X7 सीरीज़ का भारत में लॉन्च इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह इवेंट आज शाम 5:30 बजे IST से शुरू होगा।

ये भी पढ़ेः- Oppo Reno 13 series: भारत में आज करेगी डेब्यू, जानें क्या हो सकता है खास  

POCO X7 सीरीज़ की भारत में एक्सपेक्टेड कीमत:
POCO X7 Pro की कीमत ₹30,000 के अंदर सकती है। टिप्सटर योगेश ब्रार के मुताबिक, बेस मॉडल की कीमत ₹25,000 और ₹27,000 के बीच हो सकती है। तुलना के लिए, POCO X6 की शुरुआती कीमत ₹26,999 थी।

POCO X7 की कीमत ₹20,000 और ₹22,000 के बीच भी हो सकती है। POCO X6 की कीमत ₹21,999 थी। दोनों फोन लॉन्च के बाद Flipkart पर उपलब्ध होंगे।

POCO X7 सीरीज़ की संभावित स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले: POCO X7 5G में 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, Dolby Vision, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1920Hz PWM डिमिंग, Wet Touch 2.0 और Corning Gorilla Glass Victus 2 का लेयर होगा।

वहीं, POCO X7 Pro में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

IP रेटिंग: POCO X7 में IP66+IP68+IP69 रेटिंग्स होंगी, जो इसे पानी और धूल से बचाएंगी।

ये भी पढ़े-ः Amazon Echo Spot लॉन्च: Alexa के साथ स्मार्ट अलार्म और स्लीक डिजाइन से लैस! जानें कीमत  

प्रोसेसर: POCO X7 को MediaTek Dimensity 7300 Ultra SoC से पावर मिलेगा, जबकि X7 Pro में Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर होगा।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए नए POCO X7 में 50MP Sony LYT600 मेन कैमरा OIS+EIS के साथ और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। वहीं फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा होगा। दूसरी ओर,  POCO X7 Pro में भी एक समान सेटअप हो सकता है, लेकिन अलग सेंसर्स के साथ।

बैटरी: POCO X7 Pro में 6,550mAh बैटरी होगी, और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। POCO X7 में 5,110mAh बैटरी हो सकती है।

OS: POCO X7 Pro में HyperOS 2.0 होगा। POCO X7 और X7 Pro की कीमत और उपलब्धता के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च इवेंट के बाद मिलेगी।