POCO X7 Launch Soon: पोको अपने नए POCO X7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। लेकिन POCO X7 को सस्ता बनाने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर में बदलाव किया है। जहां Redmi Note 14 Pro 5G में 200MP Samsung ISOCELL HP3 कैमरा सेंसर होगा, वहीं POCO X7 में 50MP Sony IMX882 कैमरा सेंसर होगा।

POCO X7 में 50MP मेन कैमरा होगा
हालांकि ब्रांड ने POCO X7 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए हैं। पता चला है कि POCO X7, Redmi Note 14 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इन दोनों स्मार्टफोन का कोड नाम “मैलाकाइट” होगा और POCO X7 में MediaTek Dimensity 7300 Ultra होने की उम्मीद है, जो पुराने POCO X6 5G की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है।

कैमरे को लेकर कहा गया है कि POCO X7 में 50MP का मेन कैमरा होगा। स्मार्टफोन Sony IMX 882 कैमरा सेंसर के साथ आएगा, और यह Redmi Note 14 Pro के चीनी वर्जन के समान है। इस बीच, Redmi Note 14 Pro सीरीज में 200MP का Samsung ISOCELL HP3 कैमरा सेंसर होगा, जो वैश्विक बाजार में मौजूद मॉडलों के लिए खास है।

यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, OIS 50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले के साथ इस दिन देगा दस्तक

POCO M7 Pro और POCO C75 भी होगा लॉन्च
पोको अपने दो और नए POCO M7 Pro और POCO C75 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की उम्मीद है। पोको M7 Pro को IMDA प्लेटफॉर्म पहले ही दिखाई दे चुका है। अब, POCO C75 को गीकबेंच डेटाबेस देखा गया है, जिससे कुछ प्रमुख हार्डवेयर विवरण और मॉडल नंबर का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro नवंबर में हो सकता है लॉन्च: स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा, जानें डिटेल

POCO C75 का गीकबेंच स्कोर
रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO F75 को गीकबेंच पर मॉडल नंबर 2410FPCC5G के साथ देखा गया है। फोन ने सिंगल-कोर राउंड में 302 और मल्टी-कोर सेगमेंट में 1,352 स्कोर हासिल किया है। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि POCO C75 बॉक्स से बाहर Android 14-आधारित कस्टम स्किन को बूट करेगा और 8GB रैम पैक करेगा। लेकिन कंपनी इसे और भी रैम वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन MediaTek Helio चिपसेट से लैस हो सकता है।