POCO X7 Neo Launch Date: पोको जल्द ही अपने नए- POCO X7 Neo स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी देना शुरू कर दी है। हाल ही में इस डिवाइस को Geekbench पर देखा गया है, जिससे इससके फीचर्स और परफॉर्मेंस की जानकारी सामने आई है। POCO X7 Neo मिड-रेंज सेगमेंट का एक पावरफु स्मार्टफोन हो सकता है।
POCO X7 Neo का Geekbench स्कोर
Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, POCO X7 Neo ने सिंगल-कोर टेस्ट में 943 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,247 पॉइंट्स हासिल किए। यह स्कोर दर्शाते हैं कि फोन लॉर्मल यूज, मल्टीटास्किंग और हल्के गेमिंग के लिए एक शानदार विकल्प साबित होगा।
POCO X7 Neo के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6GB रैम मिलने का जिक्र है, हालांकि लॉन्च के समय 8GB और 12GB रैम विकल्प भी हो सकते हैं। यह Android 14 पर काम करेगा और इसमें POCO का नया HyperOS इंटरफेस देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: POCO X7 की जल्द होगी धमाकेदार एंट्री, Geekbench हुआ लिस्ट, सामने आए Specifications
लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट से लैस होगा। इस चिपसेट में 6+2 कोर का कॉन्फिगरेशन है, जिसमें छह कोर 2.0GHz और दो कोर 2.50GHz की स्पीड पर काम करते हैं। ग्राफिक्स के लिए PowerVR B-Series BXM-8-256 GPU का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, 5110mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Redmi Note 14 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा
बता दें कि पोको ने अपने पिछले मॉडल POCO X6 Neo को Redmi Note 13 5G के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी POCO X7 Neo स्मार्टफोन Redmi Note 14 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Google का Pixel 9a स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा
POCO X7 Neo कब होगा लॉन्च?
वर्तमान में, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर POCO X7 Neoकी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि इसका भारतीय वेरिएंट मार्च 2025 तक लॉन्च हो सकता है।