Logo
POCO ने नए X7 Pro स्मार्टफोन का एक Iron Man Edition लॉन्च किया है, जो लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध होगा। इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स POCO X7 Pro के समान हैं।

POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition: पोको ने गुरुवार (9 जनवरी) को भारत और वैश्विक बाजारों में POCO X7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया। वैश्विक बाजारों के लिए, एक लिमिटेड एडिशन POCO X7 Pro Iron Man Edition मॉडल भी लॉन्च किया गया, जिसमें POCO X7 Pro के समान स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। हालांकि, डिजाउन बिलकुल अलग है।

POCO ने पिछले साल POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने के लिए Marvel के साथ साझेदारी की थी, लेकिन यह भारतीय बाजार तक ही सीमित था, इसलिए यह POCO के लिए Marvel के साथ पहला वैश्विक सहयोग है।

फोन के पिछले डिज़ाइन में Iron Man के एलिमेंट हैं, जिसमें Iron Man का आर्क रिएक्टर शामिल है। इसमें रेड, ब्लैक और गोल्डेन कलर के एलिमेंट हैं। साथ ही इसमें रेड कलर का पावर बटन भी है। यह एक नए केस के साथ भी आता है जो फोन के डिजाइन को ब्लॉक नहीं करता है, और केस में टोनी स्टार्क का सिग्नेचर है।

यह भी पढ़ें: 5500mAh बैटरी और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ POCO X7 लॉन्च, जानें कीमत

स्मार्टफोन में फोन के लुक से मेल खाने वाला कस्टम UI भी है, और यह एक अनोखे बॉक्स में आता है जिसमें रेड चार्जिंग केबल और एक अनोखा सिम इजेक्टर टूल है।

POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition: कीमत और उपलब्धता
POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition की कीमत 12GB + 512GB मॉडल के लिए USD 399 (लगभग 34,255 रुपए) है, लेकिन शुरुआती कीमत USD 369 (लगभग 31,680 रुपए) है।

यह स्मार्टफोन, 9 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली ओपन सेल के साथ चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने कहा कि केवल लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। ब्रांड ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इसे भारत में पेश किया जाएगा या नहीं।

5379487