Logo
POCO ने 9 जनवरी को अपने नए स्मार्टफोन- POCO X7 Pro को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC से संचालित होगा।

POCO X7 Pro: पोको ने कहा है कि वह 9 जनवरी को अपने नए पोको X7 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। लाइनअप में दो मॉडल- POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल होंगे। दोनों डिवाइस को भारत और ग्लोबल मार्केटों में लॉन्च किया जाएगा। अब, आधिकारिक लॉन्च से पहले टॉप- POCO X7 Pro वेरिएंट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा POCO X7 Pro
कंपनी ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC से संचालित होगा। पोको का कहना है कि यह भारत में 30,000 रुपए से कम कीमत में सबसे फास्ट फोन है। साथ ही, भारतीय वैरिएंट में 6550mAh कार्बन सिलिकोन बैटरी मिलने की पुष्टि की गई है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी होगी।

कैमरा और डिस्प्ले
इस फोन में 6.67-इंच की बड़ी 1.5K 120Hz LTPS OLED स्क्रिन मिलने की उम्मीद है, जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें रियर में OIS के साथ 50MP मेन कैमरा और 8MP उल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Redmi Turbo 4 फोन कल होगा लॉन्च; 6550mAh बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

POCO X7 Pro स्मार्टफोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 5000mm² स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग, उल्ट्रा-थिन 3D IceLoop सिस्टम, AI टेम्परेचर कंट्रोल और WildBoost Optimization 3.0 जैसे फीचर्स होंगे। डिवाइस HyperOS 2.0 के साथ आएगा।

भारत में क्या होगी कीमत?
वर्तमान में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि POCO X7 Pro भारतीय बाजार में 30,000 रुपए से कम दाम में आएगा।

5379487