Logo
Portronics ने दो नए SoundPot और SoundPot Pro ब्लूटूथ स्पीकर्स भारत में लॉन्च किए हैं। ये स्पीकर्स कम कीमत, दमदार साउंड और प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं।

Portronics SoundPot, SoundPot Pro Bluetooth speakers: Portronics ने भारत में अपने दो नए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स - SoundPot और SoundPot Pro लॉन्च किए हैं। यह दोनों मॉडल्स कॉम्पैक्ट डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं। आइए इन दोनों स्पीकर की कीमतें और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
SoundPot और SoundPot Pro दोनों में 20-वॉट के अपवर्ड-फेसिंग ड्राइवर दिए गए हैं, जो 360-डिग्री इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं। SoundPot Pro को खासतौर पर RGB लाइटिंग और वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो इसे बेस मॉडल से ज्यादा आकर्षक और आउटडोर फ्रेंडली बनाता है।

Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के जरिए ये स्पीकर्स डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। इसके अलावा, इनमें बटन कंट्रोल्स, USB पोर्ट से म्यूजिक प्लेबैक, इनबिल्ट माइक्रोफोन और एडजस्टेबल रिस्ट स्ट्रैप जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह स्पीकर्स TWS (True Wireless Stereo) मोड को सपोर्ट करते हैं, जिससे आप दो स्पीकर्स को कनेक्ट करके स्टीरियो साउंड का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मात्र 899 रुपए में खरीदें 50 घंटे की बैटरी वाले शानदार बड्स, Amazon पर मची लूट

जबरदस्त बैटरी लाइफ
कंपनी दावा करती है कि SoundPot 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है, जबकि SoundPot Pro 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। Pro मॉडल में RGB लाइटिंग और वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी के चलते इसे घर के साथ-साथ आउटडोर इस्तेमाल के लिए भी शानदार विकल्प बनाया गया है।

कीमत और उपलब्धता
Portronics SoundPot और SoundPot Pro दोनों ही स्पीकर्स को किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। SoundPot की कीमत 1,599 रुपए है, जबकि SoundPot Pro को 1,749 रुपए में खरीदा जा सकता है। Amazon India पर SoundPot Pro छूट के साथ 1,699 रुपए में उपलब्ध है।

5379487