Logo
प्रसार भारती ने बुधवार को अपना OTT प्लेटफार्म 'WAVES' लॉन्च किया है। शुरुआत में प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव चैनल्स द्वारा12 से अधिक भाषाओं में न्यूज और फिल्मों को स्ट्रीम किया जाएगा।

Prasar Bharati Launches OTT Platform: भारतीय प्रसार भारती ने बुधवार को गोवा में आयोजित 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में अपना  OTT प्लेटफार्म 'WAVES' को लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर शुरुआत में 65 चैनल्स 12+ अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट दे रहे हैं, जिनमें लाइव चैनल्स के साथ मनोरंजन के लिए कई सुविधाएं शामिल है। यह सुविधा खासतौर पर 40 साल से ऊपर के भारतीयों के लिए लाभकारी होगी। इस एप्लिकेशन को Android और iOS दोनों यूजर्स डाउनलोड कर सकते है। 

इस अवसर पर प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने कहा कि, 'हम धीरे-धीरे सभी भारतीय भाषाओं में प्रोग्राम्स जोड़ने की योजना बना रहे हैं। यह प्लेटफार्म राजस्व-साझा मॉडल पर काम करेगा, जैसा कि इस समाचार पत्र ने इस महीने के शुरुआत में रिपोर्ट किया था। 

ये भी पढ़ेः- Election 2024: वोटर्स Voter ID के बिना भी दे सकते हैं वोट, इन डॉक्यूमेंट और एप से बन जाएगा काम

'WAVES' पर मिलेंगी यह खास सुविधाएं 
प्रसार भारती के नए एप्लिकेशन वेव्स में यूजर्स के लिए विभिन्न सारी सुविधाएं मिलेंगी। प्लेटफॉर्म पर शुरुआत में, 65 चैनल्स 12+ अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट दे रहे हैं, जिनमें  हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया जैसी भारतीय भाषाएं शामिल है।

नए कंटेंट और लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा, प्रसार भारती की सेवाएं जैसे DD, ऑल इंडिया रेडियो (AIR), और प्रकाशन और फोटो डिवीजन की पुरानी सामग्री भी इस एप्लिकेशन में शामिल की गई हैं।  इनमें 40 लाइव चैनल्स, वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिं, समाचार और मनोरंजन नेटवर्क, फिल्में, टीवी शोज और गेम्स जैसी सुविधां भी शामिल हैं।

एप्लिकेशन पर किताबों को भी खरीद सकेंगे 
इतना ही नहीं, खबरों और मनोरंजन कंटेंट को देखने के अलावा, यूजर्स एप्लिकेशन के माध्यम से किताबों जैसे उत्पाद भी खरीद सकेंगे। सरकार द्वारा स्थानीय व्यापार क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सार्वजनिक तकनीकी पहल 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स' (ONDC) को भी WAVES के साथ जोड़ा गया है। यह उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को बेहतर अनुभव के लिए आपस में संवाद करने में मदद करेगा। प्रसार भारती के मुताबिक वेव्स का डिजिटल एक्सपीरियंस इंडियन इथॉस को एडवांस तौर पर और फील, फ्रेंडली यूजर इंटरफेस के साथ जोड़ता है। 

वेव्स OTT प्लेटफॉर्म के लाभ:

  • फ्री सब्सक्रिप्शन: इसका कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है।
  • विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध: 12 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है।
  • हाई-क्वालिटी वीडियो: एसडी, एचडी, और 4के जैसे विभिन्न रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। 

क्या वेव्स नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा को देगा टक्कर?
OTT के इस दौर में पहले ही बाजार में ओटीटी एप्लीकेशन्स की भरमार है। जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर सोनी लिव और जी5 जैसे तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ लोगों में अपनी जगह बनाए हुए है। साथ ही अभी हाल ही में जियो सिनेमा और हॉटस्टार ने आपस में मर्जर करके JioStar.com बन गए है। अब प्रसार भारती के OTT प्लेफॉर्म 'WAVES'को इन प्लेटफॉर्म के साथ सीधा मुकाबला होगा। 


 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487