क्वालकॉम ने ग्लोबली अपना नया चिपसेट लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की S Series चिपसेट का हिस्सा है, जिसका नाम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 है। फीचर्स के मामले में ये पुराने चिपसेट से बेहतर है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। जैसे- ऑन डिवाइस जेनरेटिव एआई फीचर्स, ऑल्वेज सेंसिंग आईएसपी और लॉसलैस हाई-डेफिनिशन साउंड। ये नई चिप AI मॉडल को सपोर्ट करती है।
किन स्मार्टफोन में मिलेगी ये चिप
क्वालकॉम के मुताबिक, Honor, iQOO, Realme, Redmi और शाओमी जैसी कई कंपनियों के स्मार्टफोन में चिपसेट के लिए Snapdragon 8s Gen 3 का यूज किया। ये फोन मार्च में लॉन्च होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें : ऐसे करें WhatsApp अकाउंट को E-mail एड्रेस से लिंक, बड़े काम का है ये फीचर
चिप के स्पेसिफिकेशन
इस चिप को 4nm प्रोसेस का यूज करके बनाया गया है। 2.8GHz तक की टॉप स्पीड के साथ 64 बिट Kryo CPU शामिल है। चिप में LPDDR5x रैम और 24GB तक की रैम मेमोरी को सपोर्ट कर सकता है।
वहीं, चिप के डिस्प्ले फीचर की बात की जाए तो इस चिप के फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट से 4k ऑन डिवाइस डिस्प्ले या 144Hz रिफ्रेश रेट पर QHD+ डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है। यह HDR10, HDR10+, HDR vivid और Dolby Vision कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है।
इस प्रोसेसर पर चलने वाले फोन में 200MP तक फोटो कैप्चर, 30FPS पर 108MP तक का सिंगल कैमरा, 30FPS पर 64MP+36MP डुअल कैमरा सेटअप या 30FPS पर 36MP+36MP+36MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा इस चिपसेट वाले फोन में Google Ultra HDR फोटो कैप्चर, 60FPS पर 4K HDR वीडियो कैप्चर, HDR10+, HDR10, HLG और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।