Logo

Qualcomm Snapdragon 8 Elite Launched: दिग्गज चिपसेट मेकर कंपनी Qualcomm ने आखिरकार अपना अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इससे स्मार्टफोन में लाइटिंग-फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी। बता दें, कंपनी ने इस प्रोसेसर को पिछले साल लॉन्च Snapdragon 8 Gen 3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। वर्तमान में अभी अधिकतर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इसी चिपसेट का उपयोग किया जाता है। चलिए अब इस लेटेस्ट चिपसेट की खूबियों पर भी एक नजर डाल लेते हैं। 

Snapdragon 8 Elite चिपसेट के फीचर्स 
Qualcomm ने अपनी लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिप को इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारा है। इस नई चिप में पुरानी की तुलना में सेकेंड जेनेरेशन कस्टम बिल्ट Qualcomm Oryon CPU, अपग्रेडेड Qualcomm Hexagon NPU और Qualcomm Adreno GPU दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस में इजाफा होता है। सबसे बड़ी खासियत है कि ये नई चिप एआई पावर्ड से लैस है जो फोटोग्राफी, गेमिंग और ब्राउजिंग के दौरान बेहतरीन परदर्शन प्रदान करती है। बता दें, Qualcomm का AI-ISP (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इमेज सिग्नल प्रोसेसर) सुविधा कैमरा की परफॉर्मेंस बढ़ाने के साथ फ्लू़ड फोटोग्राफी एक्सपीरिंयस देगा।  

इसके अलावा इस नई चिप को गेमिंग के शौकीन यूजर्स द्वारा सबसे पसंद किया जाएगा। दरअसल, इस लेटेस्ट चिप में 40% बेहतर ग्राफिक्स, विविड लाइटिंग और शेडो के लिए रे ट्रेसिंग फीचर मिलेगा। मोबाइल में गेमिंग के शौकीन यूजर्स को चिप में दिया Adreno GPU खूब पसंद आने वाला है। यह यूजर्स को 40 प्रसेंट इंप्रूव ग्राफिक्स परफॉर्मेंस प्रदान करता है। 

इन स्मार्टफोन में मिलेगा नया चिपसेट
इस नए चिपसेट के साथ अपकमिंग फोन iQOO 13, Xiaomi 15, OnePlus 13, Realme GT 7 Pro और Honor Magic 7 को पेश किया जाएगा। बता दें, इस नई चिप के साथ सबसे पहले Realme GT 7 Pro फोन दस्तक देगा।