Realme 11 Pro 5G Discount Price In India: नए साल पर अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Realme 11 Pro 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर चल रही विंटर फेस्ट सेल में इस फोन (12GB+256GB) को 3 हजार रुपये की फ्लैट छूट के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, आपको इस ऑफर्स का जल्द लाभ उठाना होगा क्योंकि फ्लिपकार्ट सेल की आज (31 दिसंबर, 2023) आखिरी तारीख है। तो ऐसे में हो सकता है कि सेल खत्म होने के बाद रियलमी 11 प्रो 5जी की कीमत बढ़ जाए। वर्तमान में फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स और कुछ शर्तों पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। नीचे इस 5जी फोन पर मिल रहे ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।
Realme 11 Pro 5G: कीमत, ऑफर्स
आपको बता दें कि, रियलमी 11 प्रो 5जी के टॉप वेरिएंट (12GB+256GB) की MRP 30,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट विंटर फेस्ट सेल (Flipkart Winter Fest Sale) में इसे 3000 रुपये की फ्लैट छूट के साथ 27,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। डिवाइस पर सबसे बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस के तहत दिया जा रहा है। ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 17,400 रुपये तक की एक्सचेंज छूट का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, ये जरूरी नहीं है कि आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल ही जाएगा। क्योंकि, एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है। साथ ही आप फोन खरीदने से पहले एक बार ये भी चेक कर लें कि आपके एरिया के लिए एक्सचेंज बोनस मिल रहा है या नहीं।
इन शर्तों को पूरा करने के बाद अगर आप एक्सचेंज बोनस का पूरा लाभ पाने में कामयाब हो जाते हैं तो आप कुल (3000+17,400) 20,050 रुपये का डिस्काउंट पाकर 12 जीबी से लैस रियलमी 11 प्रो 5जी फोन को अपना बना सकते हैं।
इसके अलावा रियलमी के इस फोन पर बैंक ऑफर और EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है। ग्राहक Flipkart Axis Bank Card का इस्तेमाल करके 5% कैशबैक पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ आप इस फोन को ₹3,667/month की EMI भरकर इस फोन को अपना बना सकते हैं। आपको बता दें कि, सेल में Realme 11 Pro 5G का बेस वेरिएंट (8GB+128GB) 4000 रुपये की छूट के बाद 21,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Realme 11 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन 6.7 inch Full HD+ Display के साथ आता है और इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। Dimensity 7050 Processor द्वारा संचालित इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाले कैमरे हैं। रियलमी 11 प्रो 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 100 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। जिसका मतलब है यूजर्स इस फोन की मदद से बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।