Realme 12 Pro on Geekbench: चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी 29 जनवरी 2024 को भारतीय और वैश्विक बाजारों में Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। अब, आधिकारिक लॉन्च से पहले Realme 12 Pro को GeekBench डेटाबेस पर देखा गया है। गीकबेंच पर इस फोन को RMX3842 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।

Realme 12 Pro गीकबेंच पर आया सामने
गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 898 अंक और मल्टी कोर टेस्ट में 2,759 अंक हासिल किए हैं। हुड के तहत, लिस्टिंग से पता चलता है कि यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 एसओसी से लैस है जिसे एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही गीकबेंच लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि Realme का इस फोन में 8GB तक रैम है और यह एंड्रॉइड 14 OS आधारित Realme UI 5 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलेगा।

इसके अलावा, डिवाइस को चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया है। जिससे पता चलता है कि Realme 12 Pro 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा जो फुल HD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः 11-इंच डिस्प्ले, Helio G88, 7,040mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो का नया टैबलेट, जानें कीमत

ब्रांड ने हाल ही में 120x सुपर जूम तकनीक की सुविधा के लिए Realme 12 Pro सीरीज को टीज किया है। इसके अलावा, संभावना है कि कंपनी इस लाइनअप में Realme 12 Pro Max भी शामिल हो सकता है, जिसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया था।

क्या होगी कीमत?
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग सीरीज की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन संभावना है कि भारतीय बाजार में रियलमी 12 प्रो मैक्स ₹35,999 की कीमत के साथ आ सकता है और रियलमी 12 प्रो की कीमत ₹33,999 रुपये हो सकती है।