Realme 12 Pro Launch In India: रियलमी ने आज (29 जनवरी) वैश्विक बाजारों के लिए Realme 12 Pro सीरीज से पर्दा उठा दिया। लाइनअप में दो मॉडल- Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल है। दोनों फोन एक समान डिजाइन साझा करते हैं लेकिन अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। चलिए प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के सेंटर्ड पंच-होल कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2412 x 1080 पिक्सल (FHD+) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। पैनल 10-बिट स्क्रीन 2160Hz PWM डिमिंग और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करती है।

यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से जोड़ा गया है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है और बैटरी 67W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 को बूट करता है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Amazon पर लिस्ट हुआ ऑनर का धांसू फोन! कलर ऑप्शन का खुलासा

हैंडसेट ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 2x टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 32MP Sony IMX709 सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट शामिल है। फोन के फ्रंट में इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस-सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेगा।

Realme 12 Pro: कीमत और उपलब्धता
फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट कीमत 25,999 रुपये रुपये, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। आप इस फोन को Flipkart, Realme.com या रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर ऑप्शन में आता है।

बता दें, भारत में डिवाइस का अर्ली एक्सेस सेल आज शाम 6 बजे है। नियमित रुप से इसकी पहली सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।