Logo
realme 12x 5G price Drop: फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल में realme 12x 5G फोन जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध है। फोन में 50MP कैमरा के साथ कई धांसू फीचर्स मिलते है।

realme 12x 5G price Drop: फ्लिपकार्ट की साइट पर बिग शॉपिंग उत्सव सेल लाइव है। सेल में स्मार्टफोन से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बंपर छूट मिल रही है। ऐसे में यदि आप 12 हजार की कीमत पर कोई अच्छा स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो realme 12x 5G हैंडसेट पर विचार कर सकते हैं। यह फोन इस समय फ्लिपकार्ट पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। फोन में 50MP कैमरा के साथ 6जीबी तक की रैम मिलती है। यहां हम फोन का ऑफर प्राइस और मुख्य फीचर्स को कवर कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेः- Redmi Go Smartphone: 5000 रुपए से कम में मिल रहा धांसू फोन, फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए लग गई लाइन; जल्दी करें बुक

realme 12x 5G का ऑफर प्राइस 
रियलमी का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 30 प्रतिशत की छूट के साथ बिक रहा है। फोन का लॉन्चिंग प्राइस 17,499 रुपए है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ केवल 12,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं फोन को एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको 1 हजार रुपए का अलग से बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ेः- Vivo X200 लॉन्च: डाइमेंशन 9400 चिप के साथ मिलेगा Origin OS 5; देखें कीमत-फीचर 

साथ ही फोन पर कंपनी 8,200 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इससे आप इस फोन को भारी-भरकम छूट के साथ अपना बना सकते हैं।

realme 12x 5G के फीचर्स 
realme 12x 5G फोन में 17.07 cm (6.72 inch) Full HD+ Display दी गई है। फोटो के शोकीनों के लिए हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें  50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। 

परफॉर्मेंस के लिए फोन में Dimensity 6100+ Processor उपलब्ध है। वहीं फोन को 5000 mAh की Battery पावर देती है। फोन में  6 GB RAM और 128 GB ROM है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487