Logo
Realme 12x 5G Launch Price In India: रियलमी ने भारतीय बाजार में आखिरकार मंगलवार, 2 अप्रैल को अपने पावरफुल 12x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे एक बजट डिवाइस के तौर पर पेश किया है। यहां कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Realme 12x 5G Launch Price In India: रियलमी ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme 12x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट और 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है डिवाइस का अर्ली बर्ड सेल शाम 6 बजे शुरू होगी। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशन
रियलमी 12 एक्स 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले है। इसके फ्रंट में पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन हल्की बारिश और पानी के छींटों का सामना कर सकता है।

Realme का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है। इसके अलावा, कंपनी इस डिवाइस के साथ 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सुरक्षा पैच देने का वादा की है।

यह भी पढ़ेंः Nothing Phone 3 का पहला टीजर आया सामने, चिपसेट का हुआ खुलासा

कैमरे की बात करें, रियलमी के इस पावरफुल स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा,जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का शूटर है जो 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FOV) तक कैप्चर करने में सक्षम है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W SUPERVOOC चार्जर को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह 30 मिनट के अंदर 0-50% तक चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ेंः 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वनप्लस का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और उपलब्धता

Realme 12x 5G: कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन 4GB/6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। जबकि, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,499 रुपए और14,999 रुपए है। इसे ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फोन आज यानी 2 अप्रैल, शाम 6 से 8 बजे तक अर्ली बर्ड सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme 12x 5G
Realme 12x 5G Price In India

अर्डी बर्ड सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 1 हजार रुपए की छूट के साथ उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि आप इस रियलमी स्मार्टफोन को 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।

5379487