Realme 13 Pro+: रियलमी जल्द ही अपने नए Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। अपकमिंग फोन को मॉडल नंबर RMX3921 के साथ FCC से मंजूरी मिली है। हालांकि लिस्टिंग में फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। FCC लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है।

स्लीम होगा रियलमी का नया फोन
Realme 13 Pro+ अपने पिछले मॉडल Realme 12 Pro+ की तुलना में थोड़ा पतला होगा। इसका डाइमेंशन 161.34 x 73.91 x 8.23mm है, जो इसे 12 Pro+ की तुलना में थोड़ा पतला बनाता है, जिसका डाइमेंशन 161.5 x 74 x 8.8mm है।

इसके अलावा, नए मॉडल का वजन 190 ग्राम होगा, जबकि Realme 12 Pro+ का वजन 196 ग्राम है। वजन में कमी के बावजूद, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होगी। FCC सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि 13 Pro+ में 5,050mAh की बैटरी होगी, जबकि 12 Pro+ में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। Realme इसे 5100mAh या 5200mAh की सेल के तौर पर मार्केट में लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः OPPO A3x फोन Geekbench, NBTC और FCC सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च 

चार्जिंग स्पीड का कोई जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन लिस्टेड चार्जर मॉडल नंबर VCB80AUH के "80" नंबर से पता चलात है कि यह फोन 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि, Realme 12 Pro+ में 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड है।

सॉफ्टवेयर के मामले में पता चलता है कि फोन संभवतः Realme UI 5 (Android 14 पर आधारित) पर चलेगा, हालांकि FCC लिस्टिंग में ColorOS 14 का जिक्र है। SA और NSA दोनों मोड के लिए सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ेंः Infinix Note 40s 4G फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, 108MP कैमरा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 13 Pro+ में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो जूम के लिए 3x पेरिस्कोप लेंस वाला 50MP Sony IMX882 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा। कथित तौर पर इस फोन में सामने की तरफ 32MP का सेंसर होगा। डिस्प्ले पिछले मॉडल के समान हो सकते हैं, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का फुल HD+ AMOLED पैनल है।